Advertisement

TN: क्या सीएम स्टालिन की एक मुलाकात मजदूरों के डर को दूर कर देगी?

एक लेटेक्स यूनिट पर जा उन्होंने कुछ मजदूरों से बात की. उनसे पूछा कि वे कब से तमिलनाडु में रह रहे हैं, क्यां उन्हें यहां पर कोई दिक्कत होती है, स्थानीय लोगों का उनके साथ कैसा बर्ताव है. अब जब सीएम ने ये तमाम सवाल पूछे, तो उन्हें सकारात्मक जवाब मिला.

सीएम एमके स्टालिन सीएम एमके स्टालिन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

तमिलनाडु में पिछले कुछ दिनों से ऐसा माहौल बन गया है कि ये राज्य मजदूरों के लिए सुरक्षित नहीं है. इसका कारण है कि कई वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. लेकिन अब पता चला है कि वो वीडियो फर्जी हैं और झारखंड से एक शख्स को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया है. अब मामला फर्जी है, लेकिन लोगों के बीच में डर बैठ चुका है. उसी डर को दूर करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मजदूरों से खुद जा मुलाकात की है.

Advertisement

एक लेटेक्स यूनिट पर जा उन्होंने कुछ मजदूरों से बात की. उनसे पूछा कि वे कब से तमिलनाडु में रह रहे हैं, क्या उन्हें यहां पर कोई दिक्कत होती है, स्थानीय लोगों का उनके साथ कैसा बर्ताव है. अब जब सीएम ने ये तमाम सवाल पूछे, तो उन्हें सकारात्मक जवाब मिला. सभी मजदूरों ने एक सुर में कहा कि वे यहां पर खुश हैं और उन्हें कोई शिकायत नहीं है. सीएम ने भी सभी मजदूरों से जोर देकर कहा कि वे फर्जी वीडियो के बहकावे में ना आएं. सरकार सभी राज्यों के मजदूरों को सुरक्षित माहौल दे रही है.

वैसे सीएम ये मुलाकात उस समय हुई है जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमिलनाडु में मजदूरों की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर कर दी थी. उस चिंता के बाद ही सीएम ने एक चार सदस्यों की टीम का गठन भी कर दिया था. उस टीम ने तमिलनाडु जा मजदूरों से मुलाकात की थी, कई अधिकारियों से बात हुई थी और उसके बाद तमिलनाडु सरकार के काम पर संतुष्टि जाहिर की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement