Advertisement

तमिलनाडु: इरोड से सांसद और MDMK नेता ए गणेशमूर्ति का निधन, कीटनाशक खाकर की थी आत्महत्या की कोशिश

तमिलनाडु के इरोड लोकसभा क्षेत्र से सांसद और MDMK नेता ए. गणेशमूर्ति का निधन हो गया है. कथित तौर पर उनकी मौत खुदकुशी की वजह से हुई है.

MDMK नेता ए गणेशमूर्ति MDMK नेता ए गणेशमूर्ति
प्रमोद माधव
  • इरोड,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

तमिलनाडु (Tamilnadu) के इरोड लोकसभा क्षेत्र से सांसद और मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (MDMK) नेता ए. गणेशमूर्ति का निधन हो गया है. कथित तौर पर उनकी मौत खुदकुशी की वजह से हुई है. जानकारी के मुताबिक कीटनाशक का सेवन करने के बाद सांसद गणेशमूर्ति को कोयंबटूर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां गुरुवार सुबह 5 बजे उनकी मौत हो गई. उन्हें बुधवार सुबह उल्टी की शिकायत होने के बाद अस्पताल ले जाया गया था. गणेशमूर्ति ने अपने परिवार के सदस्यों को बताया कि उन्होंने कीटनाशक खाया है.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में डीएमके के टिकट पर चुने गए गणेशमूर्ति को बेचैनी हुई और 24 मार्च को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुरुआती जांच के बाद उन्हें ICU में भर्ती कराया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया. बाद में उन्हें पास के कोयंबटूर के निजी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया. 

राज्य के शहरी विकास और आवास मंत्री एस मुथुसामी, मोदाकुरिची से बीजेपी विधायक डॉ सी सरस्वती और AIADMK नेता केवी रामलिंगम सहित कई राजनेता गणेशमूर्ति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.

पार्टी से नाराज चल रहे थे गणेशमूर्ति

तीन बार सांसद रहे गणेशमूर्ति एमडीएमके में प्रमुख पदों पर रहे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गणेशमूर्ति कथित तौर पर आगामी लोकसभा चुनाव में इरोड सीट से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी द्वारा टिकट देने से इनकार किए जाने से नाराज चल रहे थे. डीएमके ने इरोड में अपना उम्मीदवार खड़ा किया है और तिरुचि सीट एमडीएमके को देने का फैसला किया है. एमडीएमके महासचिव वाइको के बेटे दुरई वाइको को तिरुचि से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की 7वीं लिस्ट जारी, छत्तीसगढ़ की चार और तमिलनाडु की एक सीट पर प्रत्याशी घोषित

27 मार्च को थी नामांकन की आखिरी तारीख

तमिलनाडु में पहले फेज यानी 19 अप्रैल को चुनाव है. यहां 39 सीटों पर एक साथ एक ही दिन वोटिंग होगी. तमिलनाडु में 39  सीट में से 7 आरक्षित सीट हैं. तमिलनाडु में 20 मार्च को अधिसूचना जारी हो जाएगी. 27 मार्च को यहां नामांकन की आखिरी तारीख है. तमिलनाडु में 6.18 करोड़ कुल मतदाता हैं. इसमें से 3.14 करोड़ महिला और 3.03 करोड़ पुरुष मतदाता शामिल हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement