Advertisement

तमिलनाडु: मंदिर जा रहे 5 श्रृद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत

सड़क हादसों की तादाद निरंतर बढ़ रही है और लाखों लोग रफ्तार के सौदागरों का शिकार बन जा रहे हैं. बुधवार को तमिलनाडु में पांच लोगों की जान वैन की रफ्तार ने ले ली.

तमिलनाडु में सड़क हादसा, 5 की मौत (फोटो: इंडिया टुडे) तमिलनाडु में सड़क हादसा, 5 की मौत (फोटो: इंडिया टुडे)
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 18 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

तमिलनाडु (Tamilnadu) के पुदुक्कोट्टई में नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है, जिसमें कुल पांच लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, मरने वाले सभी लोग श्रृद्धालु हैं, जो मंदिर जा रहे थे. मौजूद वक्त में देश के अंदर इस तरह के सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. हादसों के पीछे ज्यादातर तेज रफ्तार और अनियंत्रित स्पीड होने की वजह सामने आती है. ऐसा ही मामला तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई से भी आया है.

Advertisement

बता दें कि बुधवार, 17 जुलाई को एक तेज रफ्तार से आ रही वैन ने पांच श्रद्धालुओं को रौंद दिया. हादसे के बाद मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान पांचवी मौत हुई. ये हादसा पुदुक्कोट्टई (Pudukkottai) के नेशनल हाईवे की है, जहां पांच भक्त पद यात्रा करते हुए मंदिर जा रहे थे, जो रास्ते में ही इस हादसे का शिकार हो गए. 

दरअसल, मुथुस्वामी, मीना, रानी, मोहनबल और लक्ष्मी नाम के लोग तिरुचिरापल्ली-तंजावुर (Tiruchirappalli-Thanjavur Highway) नेशनल हाईवे पर पद यात्रा करते हुए गन्धर्वकोट्टई (Gandharvakottai) से समयपुरम मरियम्मन (Samayapuram Mariyamman) मंदिर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही तेज रफ्तार से आ रहा वैन ने उनकी जान ले ली.

वैन की रफ्तार इतनी तेज थी कि मौके पर ही मुथुस्वामी, मीना, रानी, मोहनबल की मौत हो गई. वहीं, इस दुर्घटना में घायल लक्ष्मी को तंजावुर के सरकारी अस्पताल में  ले जाया गया लेकिन ज्यादा चोट लगने की वजह से हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ही लक्ष्मी जिंदगी की जंग हार गईं और अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर से टकराई बस, 5 की मौत

बता दें कि इस तरह के सड़क हादसों से देश का लगभग कोई भी राज्य या शहर अछूता नहीं है. 16 जुलाई को ही ग्रेटर नोएडा में हाई स्पीड पिकअप और कार में टक्कर हो गई थी. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग घायल हो गए. 

हादसों में इजाफा

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UTs) को मिलाकर  4,61,312 सड़क हादसे हुए हैं. इनमें 1,68,491 लोगों को जान गंवानी पड़ी. इसके अलावा 4,43,366 लोग सड़क हादसे की वजह से घायल हुए. रिपोर्ट की मानें तो पिछले सालों की तुलना में सड़क हादसों में करीब 12 फीसदी का इजाफा हुआ है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement