Advertisement

तमिलनाडु सरकार ने सिनेमाघरों को 100% दर्शकों के साथ खोलने की दी इजाजत, केंद्र ने कहा- फैसला वापस लें

कोरोना वायरस महामारी के बीच तमिलनाडु सरकार ने राज्य के सिनेमाघरों में 100 प्रतिशत दर्शकों को मंजूरी दे दी है. अब केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर कड़े शब्दों में सिनेमाघरों में 100 प्रतिशत लोगों के लिए अनुमति देने के अपने कदम को रद्द करने के लिए कहा है.

 तमिलनाडु में सिनेमाघरों को 100 प्रतिशत दर्शकों के साथ खोलने की इजाजत तमिलनाडु में सिनेमाघरों को 100 प्रतिशत दर्शकों के साथ खोलने की इजाजत
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST
  • सिनेमाघरों को 100% दर्शकों के साथ खोलने की इजाजत
  • केंद्र ने राज्य सरकार से कहा- फैसला वापस लें
  • कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के लिए कहा

कोरोना वायरस महामारी के बीच तमिलनाडु सरकार ने राज्य के सिनेमाघरों में 100 प्रतिशत दर्शकों को मंजूरी दे दी है. अब केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर कड़े शब्दों में सिनेमाघरों में 100 प्रतिशत लोगों के लिए अनुमति देने के अपने कदम को रद्द करने के लिए कहा है. राज्य सरकार ने हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और अभिनेता विजय के बीच हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया था.

Advertisement

गृह मंत्रालय (एमएचए), ने तमिलनाडु सरकार को पत्र में आदेश को रद्द करने का निर्देश दिया है. केंद्रीय गृह सचिव ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत केंद्र के दिशानिर्देशों को कम नहीं कर सकते.

देखें आजतक LIVE TV

साथ ही तमिलनाडु सरकार को याद दिलाया कि राज्यों को सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 28 दिसंबर 2020 को जारी गाइलाइंस के मुताबिक ही राज्य में कोरोना नियमों का पालन होना चाहिए. केंद्र ने राज्य को अपने अंतिम दिशानिर्देशों के बारे में भी याद दिलाया, जो कि सिनेमाघरों में 50 प्रतिशत क्षमता की अनुमति देता है. यह आदेश 31 जनवरी तक लागू रहेगा.

गौरतलब है कि इसी बीच ड्रग कंटोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने भारत में कोरोना वायरस की दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. कोविशील्ड और कोवैक्सीन को डीसीजीआई से मंजूरी का विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी स्वागत किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement