Advertisement

'धर्मांतरण विरोधी कानून का प्रस्ताव संविधान के खिलाफ', सुप्रीम कोर्ट में तमिलनाडु सरकार का जवाब

धर्मांतरण विरोधी कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर जनहित याचिका का तमिलनाडु सरकार ने जवाब दायर किया है. स्टालिन सरकार का कहना है कि ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करने वाले मिशनरियों के कार्यकलापों में कुछ भी अवैध नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

तमिलनाडु सरकार ने धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने का आदेश जारी करने वाली जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के नोटिस का जवाब दायर किया है. राज्य सरकार ने कहा कि ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करने वाले मिशनरियों के कार्यकलापों में कुछ भी अवैध नहीं है. जब तक कि वे ऐसा करने के लिए गैरकानूनी साधनों का इस्तेमाल नहीं करते हैं तब तक उनके काम संवैधानिक दायरे और अधिकारों के अनुसार उचित ही हैं. 

Advertisement

तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार ने जवाबी हलफनामे में जोर दिया है कि देश का संविधान नागरिकों को अपने धर्म और दर्शन को शांति से फैलाने और अपनी मान्यताओं को इच्छानुसार बदलने का अधिकार देता है. DMK सरकार ने कहा है कि धर्मांतरण विरोधी कानूनों का अल्पसंख्यकों के खिलाफ दुरुपयोग होने का खतरा रहेगा. सभी नागरिकों को स्वतंत्र रूप से अपना धर्म चुनने की अनुमति दी जानी चाहिए. सरकार नागरिकों की निजी आस्था और निजता पर सवाल उठाना चाह रही है.  

दक्षिणी राज्यों में जबरन धर्मांतरण की घटना नहीं: स्टालिन सरकार

प्रदेश सरकार ने अपने हलफनामे में लिखा है कि पिछले कई वर्षों में दक्षिणी राज्यों में जबरन धर्मांतरण की कोई घटना नहीं हुई है. लिहाजा जनहित याचिकाकर्ता वकील अश्विनी उपाध्याय की वो दलित बेमानी है जिसमें इन कथित धर्मांतरण की घटनाओं की जांच सीबीआई से कराने का आदेश देने की मांग की है. जबरन धर्मांतरण के कथित मामले और भारत के विधि आयोग को धर्मांतरण विरोधी कानून पर एक मसौदा तैयार करने का निर्देश देना भी उचित नहीं होगा.  

Advertisement

'धर्म के प्रचार प्रसार का सभी को अधिकार'

स्टालिन की अगुआई वाली सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 21 और 25 का हवाला देते हुए जवाब दिया है कि प्रत्येक नागरिक को अपने धर्म पर शांतिपूर्वक चलने और उसका प्रचार प्रसार करने का अवसर और अधिकार है. किसी विशेष धर्म में आस्था रखने का अधिकार एक अहननीय अधिकार है. इसकी रक्षा करना राज्य यानी सरकार की जिम्मेदारी है.  

लोगों के पास मान्यताएं बदलने का विकल्प: तमिलनाडु सरकार

हलफनामे के मुताबिक, प्रभाव या दबाव के बगैर डराने-धमकाने, छल कपट या धोखा देने, उपहारों के माध्यम से लुभाने ललचाने और जादू टोने या बिना किसी अंधविश्वास के तरीकों का उपयोग किए बिना, किसी भी व्यक्ति को यह अधिकार है कि वह अन्य व्यक्तियों के सामने अपनी विश्वास प्रणाली का प्रचार और प्रचार कर सके और लोगों के पास अपनी मान्यताओं को बदलने का विकल्प भी है. हलफनामे में कहा गया है कि राज्य सरकार धर्म और सार्वजनिक व्यवस्था के अधिकार के बीच संतुलन बनाए रखे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement