Advertisement

'सही हाथों में नहीं है तमिलनाडु, बेहतर होगा हाथ ही बदल दीजिए', भाजपा प्रमुख नड्डा ने DMK पर बोला हमला

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी DMK पर जमकर हमला बोला. नड्डा ने कहा, 'देश सुरक्षित हाथों में है, लेकिन तमिलनाडु सुरक्षित हाथों में नहीं है. इसलिए बेहतर होगा कि आप हाथ बदल लें.'

जेपी नड्डा (फाइल फोटो) जेपी नड्डा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कोयंबटूर,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को तमिलनाडु में सत्तारूढ़ DMK पर अकेले एक परिवार के हितों को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश जितना सुरक्षित हाथों में है उतना तमिलनाडु सुरक्षित हाथों में नहीं है. उन्होंने कहा कि डीएमके शायद ही देश की भलाई के बारे में चिंतित है क्योंकि वह केवल एक परिवार की समृद्धि के लिए उत्सुक है. उन्होंने लोगों से सत्ता परिवर्तन की अपील की और लोगों से कहा कि इससे राज्य भी समृद्ध होगा. 

Advertisement

नड्डा ने यह संकेत देते हुए कहा कि डीएमके को सत्ता से बेदखल कर देना चाहिए और बीजेपी को राज्य में शासन करने का अवसर दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'देश सुरक्षित हाथों में है, लेकिन तमिलनाडु सुरक्षित हाथों में नहीं है. इसलिए बेहतर होगा कि आप हाथ बदल लें.'

नड्डा ने सत्तारूढ़ DMK पर जमकर बोला हमला

2024 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा प्रमुख ने मेट्टुपालयम में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'जब मैं क्षेत्रीय दलों की बात करता हूं, लेकिन यहां की पार्टी पारिवारिक पार्टी है, वंशवादी पार्टी है. डीएमके एक क्षेत्रीय पार्टी नहीं है, यह एक पारिवारिक पार्टी है.' उन्होंने DMK का एक अलग मतलब निकाला और कहा कि डी का मतलब वंश (Dynasty), M का मतलब मनी स्विंडलिंग यानी (पैसे की ठगी), K का मतलब- कट्टा पंचायत.

Advertisement

भाजपा अध्यक्ष ने डीएमके पर हमला बोलते हुए कहा, 'वे लूटेंगे, जितना हो सके निकाल लेंगे. वे यहां आपकी सेवा करने के लिए नहीं हैं. लेकिन हम यहां आपकी सेवा करने के लिए हैं. वे यहां आपको बर्बाद करने के लिए हैं. हम यहां लोगों की देखभाल करने के लिए हैं. वे देखभाल करते हैं उनके परिवार की. हमारे लिए राष्ट्र पहले है पार्टी बाद में. हम स्वयं बाद में हैं लेकिन उनके लिए स्वयं पहले और राष्ट्र अंत में है.' नड्डा ने दावा किया कि डीएमके ने जहां लोगों को बांटा, वहीं बीजेपी ने उन्हें जोड़ा.

कांग्रेस से भी पूछे ये सवाल

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'मैं आप सभी से यह देखने का अनुरोध करता हूं कि राज्य को 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के साथ सुनिश्चित किया जाए. भाजपा के जरिए राज्य के विकास के साथ-साथ कुछ ढांचागत बदलाव सुनिश्चित करें.' साथ ही नड्डा ने कहा कि देश में रक्षा से लेकर सड़क तक, शिक्षा से लेकर चिकित्सा क्षेत्र तक बुनियादी ढांचे का विकास किया गया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने जानना चाहा कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में देश के साथ क्या किया. भाजपा के सत्ता में आने के बाद देश में गरीब और महिलाएं भी सशक्त हुईं. उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार ने वास्तव में लोगों के जीवन को बदल दिया है.'

Advertisement

जेपी नड्डा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, भारत आगे बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री के शक्तिशाली नेतृत्व में एक बड़ी छलांग लगा रहा है. हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि भारत अब सुरक्षित हाथों में है. भारत इस 'अमृत काल' में ताकत के साथ आगे बढ़ रहा है और वह जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा नेता बनेगा. नड्डा ने कहा चाहे लोकसभा चुनाव हो या आगामी विधानसभा चुनाव, मुझे पूरा यकीन है कि आप इस बार टेबल बदल देंगे. मुझे इस बारे में पूरा भरोसा है.

नड्डा ने की पीएम के नेतृत्व की सराहना

COVID-19 संकट के प्रबंधन में मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को डबल वैक्सीन और बूस्टर खुराक के माध्यम से एक सुरक्षा कवच सुनिश्चित किया, जबकि चीन, अमेरिका और यूरोप जैसे देश अभी भी महामारी से जूझ रहे हैं. भाजपा प्रमुख ने दावा किया कि देश ने 2 स्वदेशी टीके विकसित किए हैं और उन्हें यह कहते हुए खुशी हो रही है कि भारत वह देश नहीं है जो कुछ मांगता है बल्कि ऐसा देश है जो दुनिया के लोगों को देता है. भारत ने 100 देशों को टीके और 48 देशों को मुफ्त टीके उपलब्ध कराए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement