Advertisement

तमिलनाडु: कांचीपुरम के सर्विस सेंटर में लगी आग, 40 ई-बाइक जलकर खाक

कांचीपुरम के येरीक्कराई सुंदरा विनायकर नगर नगर में ई-बाइक से सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई. शनिवार देर रात हुए इस हादसे में 40 बाइक जलकर खाक हो गईं. इस घटना से करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

ई-बाइक सर्विस सेंटर में लगी आग ई-बाइक सर्विस सेंटर में लगी आग
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

तमिलनाडु के कांचीपुरम में ई-बाइक के सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई है. इस घटना में 40 ई-बाइक जलकर खाक हो गईं. इससे करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. यह घटना शनिवार देर रात की है.  

कांचीपुरम के येरीक्कराई सुंदरा विनायकर नगर नगर में ई-बाइक से सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई. शनिवार देर रात हुए इस हादसे में 40 बाइक जलकर खाक हो गईं. ग्रामीणों ने पुलिस और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन आग ने 40 ई-बाइक को नष्ट कर दिया जो वहां सर्विस के लिए छोड़ी गई थी, जिससे 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ.  

Advertisement

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि सर्विस सेंटर के ऊपर से आग की लपटें निकल रही हैं और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. काफी देर बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. हालांकि जब कर्मचारी उस सेंटर के अंदर गए तो वहां सभी ई-बाइक जलकर खाक हो चुकी थीं. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement