प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महमारी की वजह से लोग अब स्थानीय स्तर पर ही सफर कर रहे हैं. इससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है, लोगों को रोजगार मिल रहा है. इससे युवाओं और संस्कृति के बीच संबंध स्थापित हो रही है. लोगों के लिए काफी कुछ सीखने और खोजने का मौका है, मैं अपने स्टार्ट दोस्तों से अपील करता हूं कि वे टूरिज्म के क्षेत्र में कुछ करें.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोग कोचीन न सिर्फ ट्रांजिट प्वाइंट के तौर पर काम करता है बल्कि ये टूरिज्म का भी केंद्र है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार यहां टूरिज्म को विकसित करने के लिए और भी कदम उठा रही है. सागरिका क्रूज एक लाख लोगों को सेवा देने में सक्षम है.
आज हम केरल और देश के विकास का उत्सव मनाने को जमा हुए हैं. उन्होंने कहा कि रो रो सेवा के शुरुआत से सड़क मार्ग से जो दूरी 30 किलोमीटर है वो घटकर 3.5 किलोमीटर हो जाएगी.
केरल के तीन योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि इन योजनाओं से देश के विकास को नई गति मिलेगी. उन्होंने कोचीन का जिक्र करते हुए कहा कि अरब सागर की रानी हमेशा की तरह शानदार दिख रही है.
प्रधानमंत्री केरल के कोचीन पहुंच गए हैं. यहां पर पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी प्रॉप्लिन डेरिवेटिव पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट राष्ट्र को समर्पिति करेंगे. पीएम कोचीन के विलिंगडन द्वीप पर रो-रो जहाज देश को समर्पित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी कोचीन बंदरगाह पर अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल सागरिका का उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि दो डिफेंस कॉरिडोर में से एक तमिलनाडु में है. कॉरिडोर के लिए पहले ही 8,100 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है. अर्जुन टैंक M-1A की तरफ इशारा करते हुए पीएम ने कहा कि आज, मुझे अपने देश की रक्षा के लिए एक और योद्धा, देश को समर्पित करने पर गर्व है. मुझे स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित मुख्य बटालियन अर्जुन मार्क 1ए को सौंपने पर गर्व है. तमिलनाडु पहले से ही भारत का प्रमुख ऑटोमोबाइल विनिर्माण केंद्र है. अब, मैं तमिलनाडु को भारत के टैंक निर्माण केंद्र के रूप में विकसित होते हुए देख रहा हूं.
प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा अटैक में शहीद होने वाले जवानों को भी याद किया. उन्होंने कहा कि दो साल पहले इसी दिन पुलवामा हमला हुआ था. हम उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्हें हमने अटैक में गंवा दिया था. हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है. उनकी बहादुरी से पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी.
मैं खाद्यान्न उत्पादन और जल संसाधनों के अच्छे उपयोग के लिए तमिलनाडु के किसानों की सराहना करना चाहता हूं. हमें पानी के संरक्षण के लिए वो सब करना चाहिए जो कर सकते हैं. हमेशा 'प्रति बूंद, अधिक फसल' का मंत्र याद रखें.
पीएम मोदी ने कहा कि चेन्नई ऊर्जा और उत्साह से भरा हुआ है. यह ज्ञान और रचनात्मकता का शहर है. यहां से, हम प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शुरू करते हैं. ये परियोजनाएं नवाचार और स्वदेशी विकास का प्रतीक हैं.
पीएम मोदी ने चेन्नई और अटिपट्टू के बीच चौथी रेलवे लाइन का उद्घाटन किया. 293.40 करोड़ रुपये की लागत से बनी 22.1 किमी लंबी यह लाइन चेन्नई और तिरुवल्लूर जिलों को जोड़ेगी.
तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने चेन्नई में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कुछ किया है कि अम्मा (जयललिता) की स्मृति और विरासत तमिलनाडु में संरक्षित रहे. वह अम्मा के सरकार के प्रयासों के समर्थन में लगातार आगे रहे हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी असम में आज विधानसभा चुनावों के लिए कैंपेन की शुरुआत करेंगे. शिवनगर बोर्डिंग फील्ड से कांग्रेस नेता पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व वाले ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) और राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चार अन्य दलों के साथ एक महागठबंधन बनाया है.
पीएम मोदी के केरल दौरे से पहले विरोध प्रदर्शन का दौर भी शुरू हो गया है. पीएम के दौरे से पहले तमिलनाडु और केरल में कुछ गुट #GoBackModi और #PoMoneModi को ट्विटर पर ट्रेंड करा रहे हैं. #PoMoneModi के साथ केरल के समूह ट्विटर पर ट्रेंड करा रहे हैं जिसका इस्तेमाल किसी की अनदेखी के लिए किया जाता है.
तमिलनाडु में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. इसकी वजह से पहले ही प्रधानमंत्री कई दौरा कर चुके हैं. तमिलनाडु में बीजेपी इस बार सत्ताधारी AIADMK के साथ अपने लिए संभावनाएं तलाश रही है.
पीएम मोदी करीब तीन बजे केरल के शहर कोच्चि पहुंच जाएंगे, जहां वह पेट्रोकेमिकल, इन्फ्रास्ट्रक्चर और जलमार्गों से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और केरल राज्य के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी 14 फरवरी के दिन तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कई अलग-अलग परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. वह अर्जुन टैंक (मार्क-1ए) को सेना को सौंपेंगे. कोच्चि में वह विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे.