Advertisement

केरल के लिए PM मोदी ने दी कई योजनाओं की सौगात, बोले- विकास को मिलेगी नई दिशा

aajtak.in | नई दिल्ली | 14 फरवरी 2021, 5:12 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और केरल के दौरे पर हैं. पीएम ने चेन्नई में अर्जुन टैंक को सेना को सौंपा है. साथी ही पीएम ने कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया. चुनावी सरगर्मियों के मद्देनजर पीएम का यह दौरा अहम माना जा रहा है. पीएम के दौरे को लेकर अपडेट जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें...

हाइलाइट्स

  • तमिलनाडु-केरल के दौरे पर पीएम मोदी
  • PM ने चेन्नई में सेना को सौंपा अर्जुन टैंक
  • राहुल असम में शुरू करेंगे चुनावी कैंपेन
  • केरल में माकपा-एलडीएफ का कैंपेन होगा
5:01 PM (4 वर्ष पहले)

टूरिज्म के क्षेत्र में कुछ करें स्टार्टअप फ्रेंड्स- पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महमारी की वजह से लोग अब स्थानीय स्तर पर ही सफर कर रहे हैं. इससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है, लोगों को रोजगार मिल रहा है. इससे युवाओं और संस्कृति के बीच संबंध स्थापित हो रही है. लोगों के लिए काफी कुछ सीखने और खोजने का मौका है, मैं अपने स्टार्ट दोस्तों से अपील करता हूं कि वे टूरिज्म के क्षेत्र में कुछ करें. 
 

4:54 PM (4 वर्ष पहले)

सागरिका क्रूज एक लाख लोगों को सेवा देने में सक्षम -पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोग कोचीन न सिर्फ ट्रांजिट प्वाइंट के तौर पर काम करता है बल्कि ये टूरिज्म का भी केंद्र है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार यहां टूरिज्म को विकसित करने के लिए और भी कदम उठा रही है. सागरिका क्रूज एक लाख लोगों को सेवा देने में सक्षम है. 

4:51 PM (4 वर्ष पहले)

केरल और देश के विकास का उत्सव मनाने को जमा हुए

Posted by :- Panna Lal


आज हम केरल और देश के विकास का उत्सव मनाने को जमा हुए हैं. उन्होंने कहा कि रो रो सेवा के शुरुआत से सड़क मार्ग से जो दूरी 30 किलोमीटर है वो घटकर 3.5 किलोमीटर हो जाएगी. 

4:48 PM (4 वर्ष पहले)

देश के विकास को मिलेगी नई दिशा-पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

केरल के तीन योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि इन योजनाओं से देश के विकास को नई गति मिलेगी. उन्होंने कोचीन का जिक्र करते हुए कहा कि अरब सागर की रानी हमेशा की तरह शानदार दिख रही है.  

Advertisement
4:32 PM (4 वर्ष पहले)

कोचीन में कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal


प्रधानमंत्री केरल के कोचीन पहुंच गए हैं. यहां पर पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी प्रॉप्लिन डेरिवेटिव पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट राष्ट्र को समर्पिति  करेंगे. पीएम कोचीन के विलिंगडन द्वीप पर रो-रो जहाज देश को समर्पित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी कोचीन बंदरगाह पर अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल सागरिका का उद्घाटन करेंगे.

1:10 PM (4 वर्ष पहले)

अर्जुन मार्क 1ए को सौंपने पर गर्व-पीएम मोदी

Posted by :- Varun Shailesh

पीएम मोदी ने कहा कि दो डिफेंस कॉरिडोर में से एक तमिलनाडु में है. कॉरिडोर के लिए पहले ही 8,100 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है. अर्जुन टैंक M-1A की तरफ इशारा करते हुए पीएम ने कहा कि आज, मुझे अपने देश की रक्षा के लिए एक और योद्धा, देश को समर्पित करने पर गर्व है. मुझे स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित मुख्य बटालियन अर्जुन मार्क 1ए को सौंपने पर गर्व है. तमिलनाडु पहले से ही भारत का प्रमुख ऑटोमोबाइल विनिर्माण केंद्र है. अब, मैं तमिलनाडु को भारत के टैंक निर्माण केंद्र के रूप में विकसित होते हुए देख रहा हूं.

12:49 PM (4 वर्ष पहले)

पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Varun Shailesh

प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा अटैक में शहीद होने वाले जवानों को भी याद किया. उन्होंने कहा कि दो साल पहले इसी दिन पुलवामा हमला हुआ था. हम उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्हें हमने अटैक में गंवा दिया था. हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है. उनकी बहादुरी से पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी.

12:38 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम ने तमिलनाडु के किसानों की तारीफ की

Posted by :- Varun Shailesh

मैं खाद्यान्न उत्पादन और जल संसाधनों के अच्छे उपयोग के लिए तमिलनाडु के किसानों की सराहना करना चाहता हूं. हमें पानी के संरक्षण के लिए वो सब करना चाहिए जो कर सकते हैं. हमेशा 'प्रति बूंद, अधिक फसल' का मंत्र याद रखें.

12:37 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई ऊर्जा और उत्साह से भरा हुआ है-पीएम

Posted by :- Varun Shailesh

पीएम मोदी ने कहा कि चेन्नई ऊर्जा और उत्साह से भरा हुआ है. यह ज्ञान और रचनात्मकता का शहर है. यहां से, हम प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शुरू करते हैं. ये परियोजनाएं नवाचार और स्वदेशी विकास का प्रतीक हैं.
 

Advertisement
12:25 PM (4 वर्ष पहले)

रेल लाइन का किया अद्घाटन

Posted by :- Varun Shailesh

पीएम मोदी ने चेन्नई और अटिपट्टू के बीच चौथी रेलवे लाइन का उद्घाटन किया. 293.40 करोड़ रुपये की लागत से बनी 22.1 किमी लंबी यह लाइन चेन्नई और तिरुवल्लूर जिलों को जोड़ेगी.
 

12:11 PM (4 वर्ष पहले)

पन्नीरसेल्वम ने पीएम मोदी की तारीफ की

Posted by :- Varun Shailesh

तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने चेन्नई में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कुछ किया है कि अम्मा (जयललिता) की स्मृति और विरासत तमिलनाडु में संरक्षित रहे. वह अम्मा के सरकार के प्रयासों के समर्थन में लगातार आगे रहे हैं.

11:52 AM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी ने किया स्वागत

Posted by :- Varun Shailesh
11:48 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम ने सेना को सौंपा अर्जुन टैंक M-1A

Posted by :- Varun Shailesh
11:42 AM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Varun Shailesh
Advertisement
9:14 AM (4 वर्ष पहले)

असम में राहुल गांधी शुरू करेंगे चुनावी कैंपेन

Posted by :- Varun Shailesh

कांग्रेस नेता राहुल गांधी असम में आज विधानसभा चुनावों के लिए कैंपेन की शुरुआत करेंगे. शिवनगर बोर्डिंग फील्ड से कांग्रेस नेता पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व वाले ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) और राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चार अन्य दलों के साथ एक महागठबंधन बनाया है.

9:04 AM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु-केरल में विरोध

Posted by :- Varun Shailesh

पीएम मोदी के केरल दौरे से पहले विरोध प्रदर्शन का दौर भी शुरू हो गया है. पीएम के दौरे से पहले तमिलनाडु और केरल में कुछ गुट #GoBackModi और #PoMoneModi को ट्विटर पर ट्रेंड करा रहे हैं. #PoMoneModi के साथ केरल के समूह ट्विटर पर ट्रेंड करा रहे हैं जिसका इस्तेमाल किसी की अनदेखी के लिए किया जाता है. 

8:58 AM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में संभावनाएं तलाश रही बीजेपी

Posted by :- Varun Shailesh

तमिलनाडु में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. इसकी वजह से पहले ही प्रधानमंत्री कई दौरा कर चुके हैं. तमिलनाडु में बीजेपी इस बार सत्ताधारी AIADMK के साथ अपने लिए संभावनाएं तलाश रही है.

 

8:56 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी तीन बजे पहुंचेंगे कोच्चि

Posted by :- Varun Shailesh

पीएम मोदी करीब तीन बजे केरल के शहर कोच्चि पहुंच जाएंगे, जहां वह पेट्रोकेमिकल, इन्फ्रास्ट्रक्चर और जलमार्गों से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे. 

8:54 AM (4 वर्ष पहले)

सेना को अर्जुन टैंक सौंपेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Varun Shailesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और केरल राज्य के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी 14 फरवरी के दिन तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कई अलग-अलग परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. वह अर्जुन टैंक (मार्क-1ए) को सेना को सौंपेंगे. कोच्चि में वह विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे.