Advertisement

तमिलनाडु में भीषण हादसा, बस और कार की टक्कर, 3 महीने की बच्ची समेत परिवार के 5 लोगों की मौत

तमिलनाडु में मंगलवार की सुबह एक परिवार के लिए काल बनकर आई. तिरुपुर जिले में एक कार और सरकारी बस के बीच टक्कर हो गई, जिसमें तीन महीने की बच्ची समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.

तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

तमिलनाडु में एक परिवार के लिए मंगलवार की सुबह काल बनकर आई. तिरुपुर जिले में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. ये परिवार एक मंदिर के दर्शन कर कार से आ रहा था तभी सामने से आ रही एक बस ने कार में टक्कर मार दी. 

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जिले के ओलापलायम के पास ये हादसा हुआ है, जिसमें तीन महीने की बच्ची समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. ये लोग मंदिर से लौटकर आ रहे थे तभी तिरुपुर से तिरुचिरापल्ली जा रही राज्य सरकार की एक बस सामने से आ गई और नेशनल हाइवे पर दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई.  

Advertisement

उत्तराखंड के नैनीताल में बड़ा हादसा, खाई में गिरी मैक्स, 8 लोगों की मौत

एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई मौत 

इस घटना में नल्लीकुंडन नगर के रहने वाले 60 वर्षीय चंद्रशेखरन, उनकी 57 वर्षीय पत्नी चित्रा, उनकी बड़ी बहू अरुविविथ्रा (30) और उसकी तीन महीने की बेटी के साथ ही गाड़ी चला रहे 26 वर्षीय छोटे बेटे इलावरासन की मौत हो गई. चंद्रशेखरन के बड़े बेटे और अरुविविथ्रा के पति शशिधरन को गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement