Advertisement

तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों की पिटाई मामले में SC पहुंचे BJP नेता प्रशांत उमराव, कल होगी सुनवाई

तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों की पिटाई का दावा करने वाले बीजेपी नेता प्रशांत उमराव सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. दरअसल फेक न्यूज फैलाने के आरोप में उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज हुईं थी. उन्होंने इन सभी एफआईआर को एक राज्य में क्लब करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे प्रशांत उमराव (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट पहुंचे प्रशांत उमराव (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर कथित हमला मामले में तमिलनाडु पुलिस ने बीजेपी नेता प्रशांत उमराव के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसको लेकर प्रशांत उमराव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने याचिका में अलग-अलग राज्यों में दर्ज सभी एफआईआर क्लब करने की मांग की है. 

बीजेपी नेता प्रशांत उमराव की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. अब इस मामले में छह अप्रैल को सुनवाई होगी. प्रशांत उमराव ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया था कि बिहार के 12 प्रवासियों को हिंदी में बोलने के लिए तमिलनाडु में लटका दया गया था.  

Advertisement

फेक न्यूज फैलाने के आरोप में केस दर्ज 

इसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था. तमिलनाडु पुलिस पहले ही कह चुकी है कि इस संबंध में सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किए गए वो फर्जी और भ्रामक थे. बता दें कि तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों की पिटाई के मामले में ही यूट्यूबर मनीष कश्यप को गिरफ्तार किया गया है और फिलहाल वो तमिलनाडु पुलिस की कस्टडी में ही है.  

मनीष कश्यप ने 18 मार्च को किया था सरेंडर 

तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को बिहार पुलिस की कस्टडी से 28 मार्च को लेकर आई थी. उसके खिलाफ तमिलनाडु साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने एफआईआर दर्ज की है, इसी सिलसिले में उससे पूछताछ की जाएगी. इससे पहले बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध ईकाई ने मनीष से पूछताछ की थी. बता दें कि घर की कुर्की होने के डर से मनीष कश्यप ने 18 मार्च को जगदीशपुर ओपी में सरेंडर कर दिया था.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement