Advertisement

तमिलनाडु: तिरुपुर में पलटी कॉलेज स्टूडेंट्स की बस, 2 की मौत, 21 घायल

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निजी बस एक मालवाहक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तभी ड्राइवर ने अचानक कंट्रोल खो दिया, जिससे हादसा हो गया.

बस हादसा बस हादसा
प्रमोद माधव
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

तमिलनाडु (Tamilnadu) के तिरुपुर में एक सड़क हादसा सामने आया है. कॉलेज के छात्रों को इरोड लेकर जा रही एक प्राइवेट बस सेंगमपल्ली के पास पलट गई. इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है और 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निजी बस एक मालवाहक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तभी ड्राइवर ने अचानक कंट्रोल खो दिया, जिससे हादसा हो गया. दुर्भाग्य से इरोड के एक कॉलेज में पढ़ने वाले पेरियासामी और हरिकृष्णन की दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि कई छात्रों सहित 21 यात्रियों को इलाज के लिए पेरुंथुराई सरकारी अस्पताल ले जाया गया है.

Advertisement

जिला एसपी गिरीश कुमार यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया, जबकि उथुकुली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement