Advertisement

गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग, एक ही परिवार के तीन बच्चों की जलकर मौत

चेन्नई के निकट चेंगलपट्टू में एक घर में संदिग्ध गैस रिसाव के कारण आग लगने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की जलने से मौत हो गई. इस घटना में बच्चों की मां गंभीर रूप से झुलस गई है जिसका इलाज किलपौक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित परिवार बिहार का रहने वाला है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

चेन्नई के निकट चेंगलपट्टू में एक घर में संदिग्ध गैस रिसाव के कारण आग लगने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की जलने से मौत हो गई. एजेंसी के मुताबिक, इस घटना में बच्चों की मां गंभीर रूप से झुलस गई, जिसका इलाज किलपौक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित परिवार बिहार का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: सिरफिरे ने लड़की पर तेल छिड़ककर लगाई आग, घटना से पहले दोनों ने की थी पार्टी!

Advertisement

पुलिस का कहना है कि आग लगने का कारण गैस रिसाव हो सकता है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चेंगलपट्टू रेलवे स्टेशन के पास कार्यस्थल पर अपने पति से मिलने के बाद महिला अपने तीन बच्चों के साथ घर लौटी और चूल्हा जलाया. चूल्हा फर्श पर था और घर में कोई खिड़कियां नहीं थीं. जैसे ही महिला ने स्विच ऑन किया, आग चूल्हे के अलावा पूरे घर में तेजी से फैल गई. चीख-पुकार मचने पर पड़ोसी मदद के लिए दौड़े और चारों को चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

इस घटना में सात और पांच साल के बच्चों की मौत हो गई, जबकि मां को आगे के इलाज के लिए किलपौक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के बाद चेंगलपट्टू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

बता दें कि एलपीजी सिलेंडर के रिसाव से ऐसी गैसें निकलती हैं जो ज्वलनशील होती हैं और दुर्घटनाओं का कारण बन जाती हैं. एलपीजी सिलेंडर से लीक हुई गैस अगर सांस में चली जाए तो दम घुट सकता है. आपको दिल का दौरा भी पड़ सकता हैइसलिए, सिलेंडर रिसाव का पता चलता है तो सावधान रहना जरूरी है. गैस सिलेंडर रिसाव के कारण होने वाली सबसे आम दुर्घटनाओं में से एक विस्फोट है.

गैस रिसाव हो तो क्या करें
अपने सभी दरवाज़े और खिड़कियां खुली रखें, ताकि घर हवादार रहे. रिसाव के संबंध में गैस आपूर्तिकर्ता को बताएं. कोई भी ज्वलनशील वस्तु गैस स्टोव के पास न रखें. एलपीजी रेगुलेटर हमेशा बंद रखें. ऐसे किसी भी उपकरण का स्विच चालू न करें जिससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement