Advertisement

तमिलनाडु में बढ़ेगा सियासी पारा, शशिकला को आज मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

साल 2017 में शशिकला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल की कैद की सजा सुनाई गई थी. साल 2016 में जयललिता की मौत के बाद से शशिकला की मुश्किलें बढ़नी शुरू हुई थीं.

प्रमोद माधव
  • बेंगलुरु,
  • 31 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST
  • आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी दोषी हैं शशिकला
  • 8 फरवरी को चेन्नई लौट सकती हैं शशिकला
  • 21 जनवरी को अस्पताल में हुई थीं भर्ती

तमिलनाडु में चुनावी सरगर्मियों के बीच AIADMK की  पूर्व महासचिव शशिकला को आज अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. बेंगलुरु में अपना इलाज करा रहीं शशिकला अस्पताल से निकलने के बाद अपने परिजनों के बीच पहुंचेगीं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह 8 फरवरी को तमिलनाडु लौट सकती हैं.

तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद शशिकला को बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में 21 जनवरी को भर्ती कराया गया था. यहां उनका कोरोना रिजल्ट पॉजिटिव आया था. अस्पताल के डॉक्टरों की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक उनकी तबीयत अब ठीक है और उन्हें आज डिस्चार्ज किया जाएगा. इस बीच शशिकला को होम क्वारनटीन रहने की सलाह दी गई है.

Advertisement

हुई थी चार साल कैद की सजा

साल 2017 में शशिकला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल की कैद की सजा सुनाई गई थी. साल 2016 में जयललिता की मौत के बाद से शशिकला की मुश्किलें बढ़नी शुरू हुई थीं. शशिकला जयललिता के काफी करीब मानी जाती थीं.  उनकी मौत के बाद AIADMK में सियासी भूचाल आ गया था. शशिकला को AIADMK से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. पार्टी और राज्य की कमान  ई. पलानीस्वामी ने ले ली थी. 

इससे पहले 27 जनवरी 2021 को शशिकला को जेल से भी राहत मिल गई थी. आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल की सजा काट रही शशिकला की रिहाई की सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थीं और वह आधिकारिक तौर पर जेल से बाहर आ गई थीं. तमिलनाडु में होने वाले चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां भी बढ़ गई हैं.

Advertisement

ऐसे में शशिकला का जेल और अस्पताल दोनों से बाहर आना राजनीतिक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा. ई. पलानीस्वामी और शशिकला दोनों दिवंगत जयललिता की लोकप्रियता भुनाने की जुगत में हैं. दोनों नेता जनता के सामने खुद को जयललिता का सच्चा वारिस साबित करने की कोशिश में लगे हैं.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement