Advertisement

BJP में शामिल हुए TMC नेता तापस रॉय, ED की छापेमारी के बाद दिया था इस्तीफा

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शुरुआती दिनों के सहयोगी रहे तापस रॉय ने बीजेपी जॉइन कर ली है. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद टीएमसी और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. ममता बनर्जी पर उन्होंने छापेमारी को लेकर चुप्पी साधने का आरोप लगाया था.

BJP में शामिल हुए तापस रॉय (Photo: X) BJP में शामिल हुए तापस रॉय (Photo: X)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद तापस रॉय बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने पार्टी नेतृत्व से नाराजगी का हवाला देते हुए सोमवार को टीएमसी और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था.

तापस रॉय को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और सुवेंदु अधिकारी ने पार्टी में शामिल किया. पूर्व टीएमसी नेता ने कहा, "मैं आज बीजेपी में शामिल हो गया हूं, क्योंकि मैं टीएमसी के कुशासन और अत्याचारों के खिलाफ लड़ना चाहता हू."

Advertisement

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले ममता को बड़ा झटका, 3 बार के विधायक तापस रॉय ने दिया इस्तीफा

'तापस रॉय ने स्वार्थ के लिए छोड़ दी पार्टी'

तृणमूल कांग्रेस ने तापस रॉय के पार्टी छोड़ने को लेकर कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत लाभ की तलाश में अपने सिद्धांतों और विचारधाराओं को त्याग दिया है. टीएमसी नेता शांतनु सेन ने कहा, “बंगाल के लोग तापस रॉय जैसे गद्दारों को कभी माफ नहीं करेंगे, जिन्होंने निहित स्वार्थ के लिए पार्टी छोड़ दी.”

'ईडी की छापेमारी पर सीएम ने साध ली चुप्पी'

पांच बार विधायक रह चुके तापस रॉय ने टीएमसी और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर ''खराब परिस्थितियों में उनका साथ छोड़ने'' का आरोप लगाया था. नगरपालिका भर्ती में कथित अनियमितताओं को लेकर 12 जनवरी को उनके आवास पर ईडी द्वारा छापेमारी किए जाने पर पार्टी की चुप्पी पर भी निराशा जताई.

Advertisement

ED की छापेमारी के बाद टीएमसी से दिया था इस्तीफा

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तापस रॉय ने सोमवार को पार्टी विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नगर निकाय भर्तियों में कथित अनियमितताओं के संबंध में तापस रॉय सहित तीन पार्टी नेताओं के घरों पर छापेमारी के एक दिन बाद तापस रॉय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

ये भी पढ़ें: शाहजहां शेख की कस्टडी पर पश्चिम बंगाल और केंद्र आमने-सामने, ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका

ममता बनर्जी के बड़े सहयोगी रहे तापस रॉय

तापस रॉय ममता बनर्जी के शुरुआती दिनों से ही उनके सहयोगी रहे हैं और जब उन्होंने 1990 के दशक में कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस का गठन किया था. तापस रॉय को कुछ समय पहले ममता बनर्जी ने मंत्री पद भी दिया था, लेकिन कुछ दिन पहले उन्हें उनके पद से हटा दिया गया. हाल ही में, तृणमूल कांग्रेस ने तापस रॉय को पार्टी के उत्तरी कोलकाता जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement