Advertisement

'जिन्हें खुश करने के लिए हसीना ने मुझे देश से निकाला...', बांग्लादेश पर तसलीमा नसरीन का पोस्ट

तसलीमा नसरीन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा, अपनी स्थिति के लिए वह खुद जिम्मेदार हैं. उन्होंने इस्लामी कट्टरपंथियों को पनपने दिया, उन्होंने अपने लोगों को भ्रष्टाचार में शामिल होने दिया."

तसलीमा नसरीन (फाइल फोटो) तसलीमा नसरीन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST

बांग्लादेश में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच, बांग्लादेशी लेखिका और एक्टिविस्ट तसलीमा नसरीन (Taslima Nasrin) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की नीतियों की आलोचना की है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में शेख हसीना और प्रदर्शनकारियों का जिक्र किया है. तस्लीमा नसरीन ने कहा, "हसीना ने इस्लामी कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए 1999 में मुझे मेरे देश से बाहर निकाल दिया, जब मैं अपनी मां को उनकी मृत्युशय्या पर देखने के लिए बांग्लादेश में दाखिल हुई थी और मुझे फिर कभी देश में प्रवेश नहीं करने दिया. वही इस्लामी कट्टरपंथी छात्र आंदोलन में शामिल रहे हैं, जिन्होंने आज हसीना को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया."

Advertisement

बता दें कि तसलीमा नसरीन बांग्लादेश में प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिसके बाद वो भारत आकर रहने लगी थीं. 

तसलीमा नसरीन ने अपने एक अन्य पोस्ट में कहा कि हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा, अपनी स्थिति के लिए वह खुद जिम्मेदार हैं. उन्होंने इस्लामी कट्टरपंथियों को पनपने दिया, उन्होंने अपने लोगों को भ्रष्टाचार में शामिल होने दिया. 

Hasina had to resign and leave the country. She was responsible for her situation. She made Islamists to grow. She allowed her people to involve in corruption. Now Bangladesh must not become like Pakistan. Army must not rule.Political parties should bring democracy & secularism.

Advertisement
— taslima nasreen (@taslimanasreen) August 5, 2024

उन्होंने आगे कहा कि अब बांग्लादेश को पाकिस्तान जैसा नहीं बनना चाहिए. सेना को शासन नहीं करना चाहिए. राजनीतिक दलों को लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता लानी चाहिए.

बांग्लादेश में तख्तापलट

बांग्लादेश में हिंसा के बीच तख्तापलट हो गया है. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद शेख हसीना ने बांग्लादेश भी छोड़ दिया है. उधर बांग्लादेश में भीड़ बगावत के बाद सड़कों पर है. जिसने दोपहर में पीएम आवास में घुसकर खूब लूटापट की. उसके बाद अवामी लीग के कई सांसदों के घर, दफ्तर और मंत्रियों के घर पर भी हमला हुआ और आगजनी की गई है. बांग्लादेश में चार हिंदू मंदिरों को भी निशाना बनाया गया है. पूरी दुनिया की नजर इस वक्त बांग्लादेश पर है. इसके साथ ही दुनिया भारत की तरफ भी देख रही है क्योंकि शेख हसीना अभी भारत में ही हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement