Advertisement

टाटा कंपनी बनाएगी संसद की नई इमारत? 862 करोड़ में जीती पहली बोली

टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने बुधवार को 861.90 करोड़ रुपये की लागत से नया संसद भवन बनाने के लिए बोली लगाई. एलएंडटी लिमिटेड ने 865 करोड़ रुपये की बोली पेश की.

संसद भवन संसद भवन
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST
  • एलएंडटी ने 865 करोड़ रुपये की बोली पेश की
  • टाटा कंपनी ने 861.90 करोड़ रुपये में जीती बोली
  • संसद भवन के पास ही बनेगी नई इमारत

दिल्ली में संसद की नई इमारत बनाने का काम टाटा कंपनी को मिल सकता है. उसने शुरुआती बोली जीत ली है. अधिकारियों ने बताया कि टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने बुधवार को 861.90 करोड़ रुपये की लागत से नया संसद भवन बनाने के लिए बोली लगाई. एलएंडटी लिमिटेड ने 865 करोड़ रुपये की बोली पेश की थी.

टाटा कंपनी ने इस बारे में 'इंडिया टुडे' को बताया कि हमने एल1 बोली जीती है न कि यह अंतिम बोली है. टाटा ने इसके लिए लगभग 862 करोड़ की लागत बताई है जबकि एलएंडटी ने 865 करोड़ रुपये का खर्च बताया था.

Advertisement

बता दें, बुधवार को केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने वित्तीय बोली की शुरुआत की. इसमें टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने 861.90 करोड़ की बोली लगाई जबकि लार्सन एंड टूब्रो ने 865 करोड़ की लागत बताई. टाटा की बोली कम है, इसलिए यह लगभग तय है कि संसद का निर्माण कार्य टाटा को मिलेगा. 

सुरक्षा के मद्देनजर नई बिल्डिंग का प्रस्ताव

संसद भवन की इमारत काफी पुरानी हो गई है और सुरक्षा को देखते हुए इस पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. सुरक्षा संबंधी खतरों को देखते हुए केंद्र सरकार ने संसद का नया भवन बनाने का फैसला किया है. सरकार ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है.  

संसद के नए भवन को मौजूदा भवन के नजदीक ही बनाया जाएगा. इसका निर्माण सेंट्रल विस्टा रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा. एक अनुमान के मुताबिक अगले 21 महीने में संसद के नए भवन का निर्माण पूरा हो जाएगा. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के मुताबिक, संसद की नई इमारत प्लॉट नंबर 118 पर बनाई जाएगी और पार्लियामेंट हाउस एस्टेट में स्थित होगी.

Advertisement

सीपीडब्ल्यूडी ने कहा कि मौजूदा संसद अपना काम जारी रखेगी और उधर नए भवन का निर्माण भी जारी रहेगा. इससे पहले सीपीडब्ल्यूडी ने बताया था कि तीन कंस्ट्रक्शन कंपनियां संसद भवन की नई इमारत बनाने के लिए फाइनेंशियल बिड जमा करने के लिए पात्र मानी गई हैं. इनमें लार्सन एंड टूब्रो (L&T), टाटा प्रोजेक्ट्स, शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी शामिल हैं. हालांकि, टाटा प्रोजेक्ट को अब इसका जिम्मा दिया गया है.

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत संसद भवन की नई इमारत बनाई जानी है. यह इमारत मौजूदा संसद भवन के पास ही प्लॉट नंबर 118 पर बनाई जाएगी. यह इमारत बेसमेंट को मिलाकर दो मंजिल की होगी. सीपीडब्ल्यूडी के मुताबिक निर्माण कार्य 21 महीने में पूरा होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement