Advertisement

'तवांग पूरी तरह से सुरक्षित', राहुल गांधी के आरोपों पर किरेन रिजिजू का पलटवार

चीनी सेना की ओर से अरुणाचल प्रदेश के तवांग में की गई घुसपैठ की कोशिश और इसके बाद हुई झड़प को लेकर राजनीति गरमा गई है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आऱोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारे बहादुर जवानों की तैनाती के कारण तवांग का यांग्त्से क्षेत्र पूरी तरह से सुरक्षित है.

किरेन रिजिजू (फाइल फोटो) किरेन रिजिजू (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

अरुणाचल प्रदेश में चीन की सेना ने पिछले दिनों घुसपैठ की कोशिश की थी जिसे भारतीय जवानों ने विफल कर दिया था. इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प भी हुई थी. इस घटना को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. विपक्षी दल संसद में चर्चा की मांग कर रहे हैं तो वहीं सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता विपक्षी दलों के खिलाफ आक्रामक रुख अपना लिया है.

Advertisement

तवांग को लेकर जारी सियासत के बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में यांग्त्से क्षेत्र भारतीय सेना के बहादुर जवानों की पर्याप्त तैनाती के कारण अब पूरी तरह से सुरक्षित है. दरअसल, रिजिजू ने राहुल गांधी के आरोपों का पलटवार करते हुए ट्वीट किया था.

 

वहीं, तवांग की घटना को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी बयान आया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि गलवान हो या तवांग, हमारे सुरक्षाबलों ने अपनी वीरता और पराक्रम को साबित किया है. उन्होंने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा. रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने विपक्ष के नेताओं की मंशा पर कभी सवाल नहीं उठाए.

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने केवल नीतियों के आधार पर बहस की है. उन्होंने साथ ही ये नसीहत भी दे दी कि राजनीति सच बोलने से होती है. इसे लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बयान दिया था जिसे लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता उन पर हमलावर हैं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राहुल गांधी का बचाव किया है.

Advertisement

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आजतक से बात करते हुए कहा कि जो राहुल गांधी ने कहा उससे नहीं, बीजेपी प्रवक्ताओं के बयान से सेना का मनोबल गिर रहा है. उन्होंने कहा कि असली मुद्दों को छिपाने की कोशिश में राहुल गांधी के बयान को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है. हिमाचल के सीएम ने कहा कि जो व्यक्ति ऐसे परिवार से आता है, जिसने देश के लिए शहादत दी है. उसको देशभक्ति की शिक्षा दी जा रही है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement