Advertisement

मीडिया ग्रुप दैनिक भास्कर के ठिकानों पर कई शहरों में आयकर विभाग की रेड

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भोपाल, जयपुर और अहमदाबाद समेत देश के कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की ये कार्रवाई की गई है. 

भोपाल में भास्कर ग्रुप के बाहर की तस्वीर (फोटो-ANI) भोपाल में भास्कर ग्रुप के बाहर की तस्वीर (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • दैनिक भास्कर ग्रुप के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड
  • कथित टैक्स चोरी के मामले में रेड की कार्रवाई
  • भोपाल समेत कई शहरों में की गई ये छापेमारी

आयकर विभाग ने गुरुवार को मीडिया ग्रुप दैनिक भास्कर के ठिकानों पर अलग-अलग शहरों में छापेमारी की है. ये छापेमारी कथित टैक्स चोरी के मामले में की गई.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भोपाल, जयपुर और अहमदाबाद समेत देश के कुछ अन्य स्थानों पर ये छापेमारी की कार्रवाई की गई है. 

इस मामले में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने कहा है, छापेमारी में प्रमुख हिंदी मीडिया समूह के प्रमोटर भी शामिल हैं, जो कई राज्यों में संचालन करते हैं.

Advertisement

भास्कर ग्रुप पर IT रेड पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "एजेंसी अपना काम कर रही है, इसमें सरकार का कोई रोल नहीं है. दूसरी बात ये कि लोगों को पहले सारी जानकारी चेक कर लेनी चाहिए, उसके बाद ही कुछ बोलना चाहिए."

इस मामले में कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर कहा है कि राज्य की राजधानी भोपाल में प्रेस कॉम्प्लेक्स में कार्यालय सहित ग्रुप के आधा दर्जन परिसरों में टैक्स अधिकारी "मौजूद हैं".

आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी इस मसले पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा है कि मीडिया पर छापेमारी की संभावना है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement