Advertisement

भाजपा समेत विपक्षी दलों पर TMC का निशाना, कहा- हम उनके घोटालों को भी जानते हैं

टीचर घोटाला मामले में टीएमसी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर भाजपा समेत विपक्षी दलों पर कई आरोप लगाए हैं. कोलकाता के मेयर फिरहाद ने कहा कि मैं तृणमूल कांग्रेस में हूं और मुझे एक मामले में जेल जाना पड़ा है. उसी मामले में सुवेंदु अधिकारी भी आरोपी है. हालांकि सुवेंदु को सिर्फ इसलिए पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है कि वह बीजेपी में हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीएमसी के नेता. फोटो-ANI प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीएमसी के नेता. फोटो-ANI
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST
  • कोलकाता के मेयर ने सुवेंदु अधिकारी पर साधा निशाना
  • टीएमसी नेताओं ने कहा- अर्पिता से हमारा कोई लेना-देना नहीं

तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि टीचर भर्ती घोटाला मामले में पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर पार्टी पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं. पार्टी की ओर से कहा गया है कि कोर्ट पर हमें पूरा भरोसा है. कोर्ट की ओर से फैसला सुनाए जाने के बाद हम मामले पर निर्णय लेंगे. बता दें कि टीएमसी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था. जिसमें कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, पार्टी के सीनियर नेता अरूप विश्वास और तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष शामिल थे. 

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि हम दोहराना चाहते हैं कि ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस या बंगाल सरकार में किसी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसलिए जब कोर्ट फैसला सुनाएगी तब पार्टी उचित निर्णय लेगी. कॉन्फ्रेंस में ये भी कहा गया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जो रकम बरामद की है, उससे तृणमूल कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है. एआईटीसी का उस व्यक्ति से भी कोई संबंध नहीं है जिसके घर से ईडी ने उक्त कैश को बरामद किया था.

अर्पिता मुखर्जी से टीएमसी का कोई लेना-देना नहीं

कॉन्फ्रेंस में टीएमसी नेताओं ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का न तो उस धन से कोई संबंध है जो बरामद किया गया था और न ही अर्पिता मुखर्जी से जिसके घर से 21 करोड़ रुपए बरामद किए गए थे. एआईटीसी कानून का सम्मान करता है और कोर्ट पर विश्वास करता है.

Advertisement

नेताओं ने कहा कि हालांकि हमने कई उदाहरण देखे हैं कि कैसे जांच एजेंसियों की ओर से पिछले कुछ सालों में कुछ मामलों को कई सालों तक खींचा गया है. टीएमसी के नेताओं ने कहा कि हम ईडी से बरामद धन के स्रोत के बारे में और जानना चाहते हैं. हम उनसे अनुरोध करते हैं कि फ्लोटिंग स्टोरीज के बजाय मामले की जल्द से जल्द जांच करें. उन्होंने कहा कि अगर मीडिया में कही जा रही बात सच है, तो तृणमूल कांग्रेस दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेगी, लेकिन यह अदालत को तय करना है कि कौन दोषी है.

'टीएमसी एकजुट है, भाजपा इस एकता से डरती है'

नेताओं ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एकजुट है और भाजपा इस एकता से डरती है. आरोप लगाया गया कि विपक्षी दल सीपीआईएम, बीजेपी और कांग्रेस इस मामले को हवा दे रही है. हम भी उनके घोटालों के बारे में सब जानते हैं. भाजपा अपने घोटालों के लिए भी प्रसिद्ध है. उन्होंने कारगिल शहीदों के ताबूतों पर भी घोटाला किया है. यह उनका इतिहास है. 

टीएमसी नेताओं ने पूछा कि पूर्व राज्यपाल तथागत रे के उस बयान पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा पिछले साल बंगाल चुनाव के दौरान कामिनी-कंचन (धन और महिला) पर निर्भर थी? उस पर जांच क्यों नहीं हुई? उस पर स्वत: संज्ञान क्यों नहीं लिया गया? उस मामले में कोई एजेंसी क्यों नहीं आती? नेताओं ने कहा कि जांच एजेंसियां ​​बीजेपी के हाथ में हैं. वे इसे राजनीतिक रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं, जो अनुचित है, और हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे.

Advertisement

माकपा पर भी टीएमसी नेताओं ने साधा निशाना

टीएमसी नेताओं ने कहा कि माकपा भी आवाज उठा रही है. एक ऐसी पार्टी जिसके पास बंगाल में शून्य सीटें बची हैं, क्या वे अपने कार्यकाल में हुए घोटालों को भूल गए हैं? ट्रेजरी और बंगाल लैंप घोटाला? नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ईडी की कार्रवाई को ठीक बता रही है जबकि दिल्ली में वे उसी ईडी का विरोध कर रहे हैं. मुद्दा यह है कि बंगाल में 99.5% से अधिक विकास कार्य सुचारू रूप से हो रहा है, और शेष .5%, जो भी त्रुटि हो रही है, उसे पार्टी द्वारा ठीक किया जा रहा है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि .5% बंगाल में सुशासन पर भारी पड़ेगा.

कोलकाता के मेयर ने सुवेंदु अधिकारी पर साधा निशाना

कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी सारदा आरोपी सुदीप्तो के सेन के दावों के बारे में क्यों नहीं बोल रहे हैं, जहां उसने सीधे सुवेंदु पर रिश्वत लेने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. सीबीआई उस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? अगर सीबीआई फिरहाद हकीम को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर जा सकती है, तो उसी मामले में सुवेंदु को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है? 

Advertisement

फिरहाद हकीम ने कहा कि अगर पार्थ चटर्जी से जुड़े मामले को जब कोर्ट ने दो महीने पहले सीबीआई को मामला दिया था तब अगर वे बीजेपी में शामिल हो गए होते तो आज उनका कोई भी कुछ बिगाड़ नहीं पाता. ऐसा इसलिए है क्योंकि बीजेपी एक वॉशिंग मशीन है और पार्टी में शामिल होने वाला कोई भी अपने पिछले सभी अपराधों से मुक्त हो जाता है. चूंकि पार्थ दा टीएमसी में हैं, इसलिए उनके खिलाफ ये मामले सामने आ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement