Advertisement

Happy Teacher's Day 2022: 'ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक...,' इन मैसेज से दें टीचर्स डे की शुभकामनाएं

Teachers Day 2022 Wishes in Hindi: भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे (Teacher's Day) मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने गुरु, शिक्षक या टीचर्स को गिफ्ट्स एवं उपहार देकर स्पेशल महसूस कराते हैं. इस मौके पर आप अपने गुरु एवं टीचर्स को Facebook, WhatsApp, पर खास messages भेजकर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Happy Teachers Day 2022 Happy Teachers Day 2022
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

Teachers Day 2022 Wishes, Images Quotes in Hindi: हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षक (Teacher) की अहम भूमिका होती है, शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान के प्रति उनका आभार व्यक्त करने के लिए भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे (Teacher's Day) मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने गुरु, शिक्षक या टीचर्स को गिफ्ट्स एवं उपहार देकर स्पेशल महसूस कराते हैं. इस मौके पर आप अपने गुरु एवं टीचर्स को Facebook, WhatsApp, पर खास messages भेजकर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement

 

> जीवन के हर अंधेरे में, रोशनी दिखाते हैं आप
बंद हो जाए सब दरवाजे, नए रास्ते दिखाते हैं आप
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, जीवन जीना सिखाते हैं आप।
शिक्षक दिवस 2022 की शुभकामनाएं!

 

> जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को, हम करें शत-शत प्रणाम।
Happy Teacher's Day!

 

> अज्ञान को मिटा कर, ज्ञान का दीपक जलाया है,
गुरु की कृपा से हमने अंधकार मिटाया है.
शिक्षक दिवस 2022 की बधाई!

 

> गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे इंसान बना दिया
Happy Teacher's Day 2022


> जीने की कला सिखाते शिक्षक, ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
सिर्फ किताबों से ज्ञान नहीं मिलता, अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

Advertisement

 

> गुरु का स्थान सबसे ऊंचा, गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करें सबकी नाव पार, गुरु की महिमा सबसे अपार!
टीचर्स डे की शुभकामनाएं!

 

> शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञान का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें नफरत पर विजय है प्यार!
शिक्षक दिवस की बधाई!

 

> गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल,
Happy Teachers Day!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement