Advertisement

छोले भटूरे, चॉकलेट और मिलेट्स के पकवान.... कुछ ऐसा होगा ITC मौर्या होटल में वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का ब्रेकफास्ट

दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल ने वर्ल्ड चैंपियन टीम के लिए जो स्पेशल ब्रेकफास्ट तैयार किया है. उसमें होटल ने खिलाड़ियों की पसंद के साथ-साथ उनकी सेहत का भी ध्यान रखा है.

आईटीसी मौर्या में टीम इंडिया का स्पेशल ब्रेकफास्ट आईटीसी मौर्या में टीम इंडिया का स्पेशल ब्रेकफास्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया आखिरकार वतन लौट आई है. T20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम इंडिया कई दिनों तक बारबाडोस में फंसी हुई थी. बारबाडोस में चक्रवाती तूफान बेरिल की वजह से उन्हें स्पेशल चार्टर्ड विमान से भारत लाया गया. टीम इंडिया फिलहाल दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में है, जहां उनके लिए स्पेशल ब्रेकफास्ट तैयार किया गया है, जिसे स्पेशल वेन्यू पर सर्व किया जाएगा.

Advertisement

दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल ने वर्ल्ड चैंपियन टीम के लिए जो स्पेशल ब्रेकफास्ट तैयार किया है. उसमें होटल ने खिलाड़ियों की पसंद के साथ-साथ उनकी सेहत का भी ध्यान रखा है.

आईटीसी मौर्या के एग्जिक्यूटिव शेफ शिवनीत पहोजा का कहना है कि हमने वर्ल्ड चैंपियन टीम के लिए विशेष तौर पर ब्रेकफास्ट तैयार किया है. ये खिलाड़ी काफी समय से टूर पर थे और जीतकर वापस आए हैं. ऐसे में हम इन्हें स्पेशल ब्रेकफास्ट ऑफर करेंगे, खासकर ऐसी चीजें जो वो पसंद करते हैं और जिसके बारे में वे लगातार बात करते हैं. जैसे छोले भटूरे हैं. हमने मिलेट्स के पकवानों को भी शामिल किया है. इसके साथ ही हमने खिलाड़ियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए भी कई पकवान शामिल किए हैं.

उन्होंने कहा कि हमने चॉकलेट को भी उनके लिए खासतौर पर तैयार किया है. उनके होटलों के कमरों में भी चॉकलेट से बने ऐसे कई सामान होंगे, जो उन्हें पसंद आएंगे.

Advertisement

टीम इंडिया की जर्सी के रंग में तैयार किया स्पेशल केक

आईटीसी मौर्या होटल ने वर्ल्ड चैंपियन टीम के स्वागत के लिए एक विशेष केक तैयार किया है. यह केक टीम इंडिया की जर्सी के रंग का है. पाहोजा ने बताया कि ये केक दिखने में असली लगता है लेकिन इसे पूरी तरह से चॉकलेट से बनाया गया है. यह हमारी वर्ल्ड चैंपियन टीम के लिए है. हमने उनके लिए स्पेशल ब्रेकफास्ट भी तैयार किया है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement