Advertisement

टीम मोदी जिसने करवाई कतर में बंद 8 पूर्व नेवी अफसरों की घर वापसी

टीम मोदी जिनमें एनएसए अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित कई दिग्गज शामिल थे, कतर में बंद पूर्व नेवी अफसरों के मुद्दे को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई. एनएसए अजीत डोभाल ने कतर के नेतृत्व के साथ बातचीत करने के लिए दो से तीन बार दोहा का दौरा किया.

नरेंद्र मोदी, एस जयशंकर और अजीत डोभाल. (फाइल फोटो) नरेंद्र मोदी, एस जयशंकर और अजीत डोभाल. (फाइल फोटो)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली ,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

भारत ने एक बड़ी कूटनीतिक जीत हासिल करते हुए कतर की जेल से अपने आठ पूर्व नौसैनिकों को रिहा करा लिया. कतर के डहरा ग्लोबल फर्म के लिए काम करने वाले इन पूर्व नौसैनिकों को पहले मौत की सजा सुनाई गई थी.

फिर भारत सरकार के अनुरोध पर कतर के अमीर ने उम्रकैद में बदल दिया था. अब विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इन्हें रिहा करा लिया गया है और इनमें से सात पूर्व नौसैनिक भारत वापस भी लौट आए हैं.

Advertisement

टीम मोदी के इन चेहरों ने संभाल रखा था मोर्चा

हालांकि पूर्व नौसैनिकों से जुड़ा यह संकट 2 वर्षों से अधिक समय से चल रहा था लेकिन मोदी सरकार के एक्शन में उस समय तेजी आई जब कतर की अदालत में इन पूर्व नौसैनिकों को कुछ महीने पहले मौत की सजा सुनाई. एक ओर राजनयिक स्तर पर मोर्चा विदेश मंत्री एस जयशंकर के नेतृत्व में विदेश मंत्रालय ने संभाल रखा था तो वहीं दूसरी ओर बैक चैनल से बातचीत का जिम्मा राष्ट्रीय सुरक्षा सहलाकर अजीत डोभाल के पास था. शीर्ष सूत्रों ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अजीत डोभाल ने दो से तीन बार दोहा का दौरा किया, और वहां के नेताओं से बातचीत की.  

यह भी पढ़ें: भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, कतर की जेल से रिहा किए गए 8 पूर्व नौसैनिक, 7 लौटे भारत

Advertisement

जब हाथ लगी भारत को अहम कामयाबी

भारत को इस मामले में सबसे बड़ी कामयाबी पिछले महीने तब हाथ लगी थी जब कतर प्रशासन ने भारतीय नौसैनिकों के मौत की सजा को कम करके उम्र कैद में बदल दिया था. लेकिन, इसके बाद भी भारत अपने पूर्व नौसैनिकों को जेल से छुड़ाने और वापस देश लाने की दिशा में काम करता रहा. 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साल नवंबर में अपने दुबई दौरे के समय इस मामले में कतर के नेतृत्व से सीधी बातचीत की थी. सभी पूर्व नौसैनिकों की रिहाई भारत सरकार के लगातार प्रयासों और सभी प्रकार के राजनयिक चैनलों के एक साथ साझा प्रयास और बातचीत के कारण सुनिश्चित किया जा सका है.

यह भी पढ़ें: 18 महीने ट्रायल, सजा-ए-मौत, कूटनीतिक जंग, रिहाई और फिर देश वापसी... कतर से लौटे 8 पूर्व नेवी अफसरों की कहानी

कभी सार्वजनिक नहीं किया गया आरोप 

अब कतर की जेल में बंद आठ पूर्व भारतीय नौसेना के कर्मचारियों के रिहा होने और देश लौट आने की खबर आई. ताजा डेवलपमेंट अक्टूबर में उनकी मौत की सजा को अलग-अलग अवधि की जेल की सजा में बदलने के 46 दिन बाद हुआ है. अब उनमें से सात नौसनिक घर लौट आए हैं. ये पूर्व भारतीय नौसेना के अधिकारियों को कतर में जासूसी के आरोपों का सामना करना पड़ा था, लेकिन न तो कतर के अधिकारियों द्वारा और न ही नई दिल्ली की तरफ से उनके खिलाफ लगे आरोपों को कभी सार्वजनिक किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement