Advertisement

तेजस्वी यादव की 'सभी गुजराती ठग' टिप्पणी पर SC ने पूछा- बयान वापस लिया तो केस क्यों?

तेजस्वी ने गुजरातियों को लेकर की गई टिप्पणी मामले में अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि मामले को ट्रांसफर कराने की याचिका दी है. उन्होंने गुजरात से बाहर इस मामले को दिल्ली या भी पटना में ट्रांसफर करने की मांग की है. 

तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव
सृष्टि ओझा/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक हलफनामा दायर किया है. उन्होंने इस हलफनामे में गुजारतियों को लेकर की गई अपनी टिप्पणी को वापस लेने की जानकारी दी है. इस मामले में उनके खिलाफ अदालत में मानहानि का मामला लंबित है. 

तेजस्वी ने गुजरातियों को लेकर की गई टिप्पणी मामले में अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि मामले को ट्रांसफर कराने की याचिका दी है. उन्होंने गुजरात से बाहर इस मामले को दिल्ली या भी पटना में ट्रांसफर करने की मांग की है. 

Advertisement

जस्टिस अभय एस ओक और जस्टिस उज्जवल भुइयां की पीठ ने शिकायतकर्ता हरेश मेहता के वकील से पूछा कि तेजस्वी यादव ने अपनी टिप्पणी वापस ले ली है. ऐसे में क्या उन पर मुकदमा चलाया जाना जरूरी है? कोर्ट ने कहा कि हलफनामे में यह स्पष्ट है कि तेजस्वी ने अपनी टिप्पणी वापस ले ली है. ऐसे में मुकदमा चलाने के लिए उस मामले में क्या बचता है? हालांकि कोर्ट ने मेहता की वकील से कहा कि इस मामले में वह अपने मुवक्किल से निर्देश ले ले कि वह आगे क्या चाहते हैं?

क्या है मामला?

तेजस्वी यादव ने 22 मार्च 2023 की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि ठग है ना, जो ठग है, ठग को अनुमति है, आज के देश के हालात में देखा जाए तो सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकता है और उसके ठग को माफ किया जाएगा. एलआईसी का पैसा, बैंक का पैसा दे दो, फिर वो लोग लेकर भाग जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement