Advertisement

तेलंगाना में क्रैश होने के बाद धू-धू कर जलने लगा एयरफोर्स का ट्रेनी प्लेन, दो पायलटों की मौत

तेलंगाना में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एयरफोर्स का ट्रेनी प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि क्रैश होने के बाद प्लेन में आग लग गई. घटनास्थल से वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि विमान हादसे के बाद बुरी तरह से जल गया. 

तेलंगाना में एयरफोर्स का विमान क्रैश तेलंगाना में एयरफोर्स का विमान क्रैश
मंजीत नेगी/अपूर्वा जयचंद्रन
  • हैदराबाद,
  • 04 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

तेलंगाना में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एयरफोर्स का ट्रेनी प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि क्रैश होने के बाद प्लेन में आग लग गई. घटनास्थल से वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि विमान हादसे के बाद बुरी तरह से जल गया. 

बचाया जा रहा है कि Pilatus ट्रेनर एयरक्रॉफ्ट ने सोमवार सुबह हैदराबाद से उड़ान भरी थी. सुबह 8:55 पर तेलंगाना के डिंडीगुल स्थित वायु सेना अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान ये क्रैश हो गया. इसमें एक टेनर और एक ट्रेनी पायलट मारा गया. 

Advertisement

IAF ने भी विमान क्रैश की पुष्टि की है. हालांकि, शुरुआत में वायुसेना ने दो पायलटों के जख्मी होने की बात कही थी. अभी विमान क्रैश की वजह का पता नहीं चल पाया है. एयरफोर्स ने हादसे के बाद जांच के आदेश दे दिए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement