Advertisement

'तेलंगाना में पार्टी छोड़ने वाले नेताओं को साड़ी और चूड़ियां भेजेंगे', बोले BRS नेता कौशिक रेड्डी

BRS लीडर कौशिक रेड्डी ने आगे कहा, "दलबदल करने वाले विधायकों के प्रतिनिधित्व वाले 10 निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव जरूरी था. उनके पार्टी बदलने से उन मतदाताओं का यकीन खत्म हुआ है."

BRS लीडर कौशिश रेड्डी (फाइल फोटो/Facebook) BRS लीडर कौशिश रेड्डी (फाइल फोटो/Facebook)
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

भारत राष्ट्र समिति (BRS) पार्टी के विधायक कौशिक रेड्डी ने हाल ही में बीआरएस छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले विधायकों पर तीखी टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रेड्डी ने अपनी राजनीति पार्टी बदलने वाले 10 विधायकों पर निशाना साधा और उनसे तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है.

रेड्डी ने ऐलान किया, "अगर ये विधायक इस्तीफा नहीं देते हैं, तो हम उन्हें गिफ्ट के तौर पर साड़ियां और चूड़ियां भेजेंगे. इन्हें पहनकर सार्वजनिक रूप से घूमें. हम ये इसलिए भेज रहे हैं क्योंकि आप पुरुष नहीं हैं."

Advertisement

'वोटर्स का यकीन खत्म हुआ...'

कौशिक रेड्डी ने आगे कहा कि दलबदल करने वाले विधायकों के प्रतिनिधित्व वाले 10 निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव जरूरी था. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उनके पार्टी बदलने से उन मतदाताओं का यकीन खत्म हुआ है, जिन्होंने शुरू में बीआरएस के बैनर तले पार्टी बदलने वालों का समर्थन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement