Advertisement

कांग्रेसी CM ने पीएम मोदी को बताया 'बड़ा भाई', रेवंत रेड्डी बोले- तेलंगाना को चाहिए गुजरात मॉडल

कांग्रेस शासित राज्य तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना 'बड़ा भाई' बताया है. उन्होंने कहा कि 'गुजरात मॉडल' फॉलो करके तेलंगाना को विकसित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार के साथ लड़ेंगे नहीं बल्कि पीएम मोदी से राज्य के विकास में समर्थन मांगा.

रेवंत रेड्डी, नरेंद्र मोदी रेवंत रेड्डी, नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • आदिलाबाद,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तेलंगाना दौरे पर थे. राज्य को उन्होंने हजारों करोड़ रुपये की सौगात दी है. इस दौरान मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी मंच पर मौजूद रहे. उन्होंने प्रधानमंत्री को अपना 'बड़ा भाई' बताया और कहा कि अगर तेलंगाना को विकसित होना है तो 'गुजरात मॉडल' फॉलो करना होगा.

रेवंत रेड्डी ने कहा कि वह केंद्र सरकार के साथ उलझना नहीं चाहेंगे और तेलंगाना को विकसित बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करेंगे. सीएम रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना प्रधानमंत्री मोदी के पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के सपने को साकार करने में साथ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हैदराबाद और तेलंगाना देश के विकास में अपना पूरा समर्थन देगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'मैं हूं मोदी का परिवार...', लालू पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने दिया परिवारवाद के खिलाफ नया नारा

तेलंगाना को पीएम ने दी 56000 करोड़ की सोगात

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तेलंगाना में थे, जहां उन्होंने 30 से ज्यादा विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. पीएम ने आदिलाबाद से राज्य को 56000 करोड़ रुपये की सौगात दी. यहां अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा, "देश की 140 करोड़ आबादी मेरा परिवार है." उन्होंने अपने 'अबकी बार, 400 पार' के नारे को भी दोहराया.

8 मार्च को मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास

सीएम रेवंत रेड्डी ने केंद्र सरकार से तेलंगाना में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स के लिए भी फंड देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ओल्ड सिटी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू किया जाएगा. वह 8 मार्च को इसका शिलान्यास करेंगे. मेट्रो दारुलशिफा, पुरानीहवेली, एटेबारचौक, अलीजाकोटला, मीर मोमिन दायरा, हरिबोवली, शालीबंदा, शमशीरगंज, अलीबाद, और फलकनुमा तक चलाने का प्लान है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: PM मोदी कोलकाता में 6 मार्च को भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सेवा का करेंगे उद्घाटन, जानें- क्या है खासियत

इस प्रोजेक्ट के दौरान सड़कों का चौड़ीकरण, कुछ क्षेत्रों में 100 फीट तक और स्टेशन स्थानों पर 120 फीट तक चौड़ा करने का प्लान बनाया गया है. इस दौरान कमोबेश 1100 संपत्तियां प्राभिवत हो सकती हैं. इस परियोजना पर 2000 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है, जिसमें सड़कों के चौड़ीकरण और बाकी काम शामिल होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement