Advertisement

हैदराबाद: असम CM हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा में भारी चूक, स्टेज पर चढ़कर शख्स ने छीना माइक

असम CM हिमंत बिस्वा सरमा इस वक्त हैदराबाद में हैं. वहां वह एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान एक TRS कार्यकर्ता स्टेज पर चढ़ा और उसने बोल रहे नेता से माइक छीन लिया. फिर वह सरमा से भी कुछ कहने लगा. इसका वीडियो भी सामने आया है.

असम CM हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है असम CM हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 09 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

हैदराबाद में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की सभा में हंगामा हो गया. वहां एक शख्स स्टेज पर चढ़ा और उसने जबरन माइक पड़ लिया. उसने सीएम के सामने माइक को तोड़ने की कोशिश की. हंगामे के बाद शख्स को स्टेज से नीचे उतारा गया. पता चला है कि यह शख्स तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी Telangana Rashtra Samithi से है.

Advertisement

असम सीएम इस वक्त तेलंगाना के दौरे पर हैं. शुक्रवार को वह हैदराबाद के बेगम बाजार इलाके में जनसभा कर रहे थे.

उस दौरान शख्स स्टेज पर आया और माइक को पकड़कर मोड़ दिया. फिर वह हिमंत बिस्वा सरमा से कुछ कहने लगा. तब ही लोगों ने उसको पकड़कर स्टेज से नीचे उतार दिया.

फोटो में सफेद कमीज में दिख रहा शख्स नंदू है

मिली जानकारी के मुताबिक, हंगामा करने वाले शख्स का नाम नंद किशोर व्यास (नंदू) है. वह TRS पार्टी से जुड़ा है. वह तेलंगाना की Goshamahal विधानसभा का विधानसभा इंचार्ज है.

शख्स को बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. इस दौरान नंद किशोर व्यास ने कहा कि वह (हिमंत) गणेश दर्शन कर सकते हैं, भाषण भी दे सकते हैं. लेकिन उन्होंने सीएम (केसीआर) के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Advertisement

जनसभा से पहले हिमंत बिस्वा सरमा महालक्ष्मी मंदिर भी पहुंचे थे. वहां उन्होंने कहा कि सरकार केवल देश और प्रजा के लिए होनी चाहिए. सरकार कभी भी परिवार के लिए नहीं होनी चाहिए. देश में उदारवाद और कट्टरवाद है और इन दोनों के बीच देश में ध्रुवीकरण हमेशा से है.

यहां राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी हिमंत ने सवाल खड़े किए. वह बोले कि भारत में कोई दिक्कत नहीं है. देश पहले से एकजुट है. जिन राज्य में समस्या है उनकी तरफ ध्यान देना चाहिए. इस तरह की रैली या पदयात्रा का कोई मतलब नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement