Advertisement

तेलंगानाः सूर्यापेट में बड़ा हादसा, कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान गिरी गैलरी, 100 से ज्यादा लोग जख्मी

बताया जा रहा है कि कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान भारी संख्या में भीड़ जुटी थी. इस बीच अचानक एक गैलरी टूटकर गिर गई. सूर्यापेट के इस मैदान में तीन गैलरियां बनाई गई थीं.

सूर्यापेट में बड़ा हादसा सूर्यापेट में बड़ा हादसा
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST
  • हादसे का वीडियो सामने आया है
  • मैदान में तीन गैलरियां बनाई गई थीं

तेलंगाना के सूर्यापेट में बड़ा हादसा हुआ है. यहां 47वें राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान गैलरी ढह गई. इसकी चपेट में करीब 1500 हजार दर्शक आ गए. इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें दो की हालत गंभीर है. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान भारी संख्या में भीड़ जुटी थी. इस बीच अचानक एक गैलरी टूटकर गिर गई. सूर्यापेट के इस मैदान में तीन गैलरियां बनाई गई थीं. हर गैलरी में करीब 5000 लोगों के बैठने की सुविधा थी. मैदान में करीब 15 हजार दर्शकों को बैठाने की व्यवस्था है. 

Advertisement

इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें स्टैंड टूटने के दौरान मची अफरातफरी को देखा जा सकता है. अचानक दर्शकों से खचाखच भरी एक गैलरी ढह जाती है, जिसके बाद मैदान में लोगों के चिल्लाने की आवाज आने लगती है. इस टूर्नामेंट में 29 राज्यों के खिलाड़ी पहुंचे हैं. खबर में अपडेट जारी है...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement