Advertisement

आंध्र प्रदेश में बर्ड फ्लू के बाद एक्शन में तेलंगाना सरकार, जानवरों के फूड मेन्यू में किया बदलाव

तेलंगाना ने आंध्र प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामलों के मद्देनजर सख्त कदम उठाए हैं, खासतौर से हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में, जहां मांसाहारी जानवरों के चिकन और अंडों की खपत पर रोक लगा दी गई है. संक्रमण की रोकथाम के लिए जैव सुरक्षा उपायों के तहत राज्य की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई गई है.

बर्ड फ्लू संक्रमण बर्ड फ्लू संक्रमण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

तेलंगाना ने अपने पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के पांच गांवों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि के बाद सख्त एहतियाती कदम उठाए हैं. हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क ने संभावना के तहत अपने मांसाहारी जानवरों के लिए रोजमर्रा के चिकन और अंडों की खपत बंद कर दी है.

पिछले दिनों जूलॉजिकल पार्क अपने बाघों, शेरों, पैंथरों और जगुआरों को रोजाना 35 किलो चिकन और 140 अंडों का आहार दे रहा था. कुछ संभावनाओं के तहत इसे मटन, बीफ और पोर्क में बदल दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बर्ड फ्लू की एंट्री से हड़कंप... 10 किलोमीटर का एरिया अलर्ट जोन घोषित

नेहरू जूलॉजिकल पार्क कई तरह के जीव-जंतु

380 एकड़ में फैला नेहरू जूलॉजिकल पार्क विविध जीव-जंतुओं का घर है जिसमें मैमल्स, बर्ड्स. रेप्टाइल्स और एम्फीबियन जैसे जीव शामिल हैं. यहां कड़े जैव सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं ताकि जानवरों के बीच किसी भी संभावित प्रकोप से बचा जा सके.

तेलंगाना सरकार ने उठाए संक्रमण को रोकने के लिए कदम

तेलंगाना ने अलर्ट में राज्य और अंतर-राज्यीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है ताकि संक्रमित पक्षियों का ट्रांसपोर्टेशन रोका जा सके. वेटरिनरी और पशुपालन विभाग ने राज्यभर में पोल्ट्री फार्मों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सख्त जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए हैं.

आंध्र प्रदेश में बर्ड फ्लू की पहचान की गई!

Advertisement

आंध्र प्रदेश के अधिकारियों ने नारसिम्हाराव पेट, कुर्नूल शहर में बर्ड फ्लू के पहले मामले की पुष्टि की है, जहां मुर्गियों की मौत हो गई थी. पुष्टि के बाद, प्रभावित क्षेत्र को रेड जोन घोषित कर दिया गया है और एक किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी चिकन की दुकानों को बंद कर दिया गया है. यह कदम वायरस के फैलाव को रोकने के लिए उठाया गया है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 4200 चूजों की मौत से हड़कंप... बर्ड फ्लू के खतरे के बीच संक्रमण की आशंका, प्रशासन ने शुरू की जांच

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में मुर्गियों का कूचन किया जा चुका है, और अधिकारी वायरस को नियंत्रित करने की कोशिश में हैं. संक्रमण को हर हाल में रोकने की कोशिश के तौर पर यह कार्रवाई की जा रही है. इस तरह के संक्रमण की रोकथाम के लिए तेलंगाना ने भी शुरुआत से हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement