Advertisement

शराब की दुकान में घुसा चोर तो बोतल देखकर नहीं हुआ कंट्रोल, जमकर पी बीयर,और सुबह...

हाल में तेलंगाना के नारसिंगी में शराब के दुकान में चोरी करने पहुंचे एक चोर जरा सी बेवकूफी के चलते पकड़ा गया. दरअसल वह सारा कैश लेकर भागने ही वाला था कि उसे शराब पीने के बारे में सोचा . फिर उसने इतनी शराब पी ली कि सुबह तक वहीं सोता रह गया.

चोरी के दौरान शराब पीकर सो गया चोर चोरी के दौरान शराब पीकर सो गया चोर
अपूर्वा जयचंद्रन
  • नारसिंगी,
  • 31 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

जरा सी बेवकूफी के चलते बड़े से बड़े चोर और ठग चुटकी में पकड़े जाते हैं. हाल में तेलंगाना के नारसिंगी से ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां रविवार देर रात एक शराब की दुकान, कनकदुर्गा वाइन्स में एक चोर घुस आया. इसके बाद जो हुआ वह मजेदार था. 

ये चोर छत की टाइल हटाकर दुकान में घुसा तो उसके दिमाग में प्लान क्लीयर था. पहले उसने सीसीटीवी की लाइन काट दी और फिर फटाफट कैश उठाया और सेक्योरिटी सिस्टम की हार्ड डिस्क भी उठा ली. लेकिन वहां रखी शराब देखकर उससे रहा नहीं गया और वह वहीं बैठकर शराब पीने लगा. पीते- पीते उसने इतनी शराब पी ली कि नशे में चूर होकर वहीं पर सो गया.

Advertisement

 

अगली सुबह जब दुकान मालिक ने आकर दुकान खोली को नजारा देखकर स्तब्ध रह गया. चोर जमीन पर सो रहा था और उसके आसपास काफी कैश और खाली बोतलें पड़ी थीं. दुकान मालिक तुरंत ही माजरा समझ गया और उसने पुलिस को जानकारी दी.

 सब-इंस्पेक्टर अहमद मोहिनुद्दीन और उनकी टीम मौके पर पहुंची और नशे में डूबे चोर को हिरासत में ले लिया. उसको एम्बुलेंस से रामायम्पेटा सरकारी अस्पताल ले जाना पड़ा. सोमवार रात होने तक भी उसे होश नहीं आया था, जिससे पुलिस के लिए उसकी पहचान करना असंभव हो गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच को आगे बढ़ाने के लिए चोर के ठीक होने का इंतजार कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement