
वोटिंग करने के लिए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, पूर्व क्रिकेटर और जुबली हिल्स से कांग्रेस कैंडिडेट मोहम्मद अजहरुद्दीन और AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी पहुंचे. इसके अलावा साउथ सिनेमा के सुपर स्टार, अल्लू अर्जुन, जूनियर NTR, चिरंजीवी और ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू के म्यूजिक कंपोजर MM किरावाणी भी वोट देते हुए नज़र आए. वोटिंग के दौरान तीन से चार जगह कांग्रेस, बीजेपी और बीआरएस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. एक BRS कार्यकर्ता का कहना था कि काँग्रेस प्रेसीडेंट - पार्टी कैंडीडेट रेवंत रेड्डी के भाई कोंडल रेड्डी बिना authorisation के पोलिंग बूथ में घूम रहे हैं. इसके बाद कुछ जगहों से लाठी चार्ज होने की भी खबरें आई. दिन भर चली वोटिंग की तस्वीर क्या रही, सुनिए 'दिन भर' में.
तेलंगाना से दूर अब यूएई से खबर जहां चल रही है COP28 मीटिंग. बैठक का आगाज़ आज से हुआ है और 12 दिसंबर तक अलग-अलग सेशन्स होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें हिस्सा लेने के लिए आज भारत से रवाना हुए हैं. भारत की तरफ से पीएम न सिर्फ इस बैठक का हिस्सा बनेंगे बल्कि कुछ नेताओं के साथ उनकी बाइलेटरल मीटिंग भी होगी. साथ ही भारत और UAE मिलकर दो हाई लेवल इवेंट्स को भी होस्ट करेंगे. भारत के अलावा COP28 में पोप, किंग चार्ल्स समेत दुनियाभर के 167 नेता होंगे.. लेकिन पर्यावरण और क्लाइमेट चेंज से जुड़े कौन से मुद्दे इस बार COP28 के डिस्कशन पॉइंट्स रहनेवाले हैं,सुनिए 'दिन भर' में.