Advertisement

गले से खींची सोने की चेन, महिला ने विरोध किया तो पत्थर से कुचलकर ले ली जान

तेलंगाना के निजामाबाद में भिक्नूर मंडल के कंचेरला गांव में एक महिला की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. यहां महिला के चेन खींचने पर विरोध करने पर उसे पत्थर से कुचलकर मार दिया गया.

चेन स्नैचिंग के बाद महिला पर जानलेवा हमला चेन स्नैचिंग के बाद महिला पर जानलेवा हमला
अब्दुल बशीर
  • निजामाबाद ,
  • 23 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

तेलंगाना के निजामाबाद में भिक्नूर मंडल के कंचेरला गांव में एक महिला की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. ग्रामीणों और पुलिस ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर और लाठियों से हमला कर एक महिला की हत्या कर दी. लोगों ने बताया कि गांव की ही 48 साल की चिकोटी सुगुना पर उस समय हमला किया गया, जब वह अपने खेत में बने कुएं के पास सब्जियां काट रही थी.

Advertisement

गांव वालों को संदेह है कि हमलावरों ने कथित तौर पर उसके गले से सोने की चेन छीन ली और फिर सिर पर गंभीर हमले किए. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर भिक्नूर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव की जांच की और तलाशी अभियान शुरू किया.

ग्रामीणों का मानना ​​है कि हमला तब हुआ जब सुगुना ने चेन स्नैचिंग के दौरान लुटेरों का विरोध किया. पुलिस ने अपराधियों का पता लगाने के लिए तीन खास टीमों का गठन किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कामारेड्डी सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. भिक्नूर सर्कल इंस्पेक्टर संपत ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

बता दें कि चेन स्नैचिंग के चलते अक्सर राह चलते महिलाएं गंभीर दुर्घटना का शिकार हो जाती हैं तो कई बार विरोध करने पर हत्या के मामले सामने आते हैं. कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जब स्कूटी पर जाती महिला से चेन स्नैचिंग के चलते वह भयानक दुर्घटना का शिकार हुई और उसकी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement