Advertisement

पीएम मोदी और शिंजो आबे ने की फोन पर बात, सेना के बीच हुए समझौते का किया स्वागत

स्वास्थ्य कारणों की वजह से जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे पद छोड़ने वाले हैं. पद छोड़ने से पहले हुई इस वार्ता में पीएम मोदी और जापान के पीएम आबे इस बात पर सहमत हुए कि कोविड-19 के बाद भी दोनों देशों के बीच मजबूत और स्थायी साझेदारी वैश्विक समुदाय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (फाइल फोटो- पीटीआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (फाइल फोटो- पीटीआई)
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST
  • पीएम मोदी और शिंजो आबे ने की बात
  • सेनाओं के बीच हुई डील का किया स्वागत
  • प्रधानमंत्री पद छोड़ने वाले हैं शिंजो आबे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से फोन पर वार्ता की है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने में आबे की व्यक्तिगत प्रतिबद्धता और नेतृत्व को लेकर आभार व्यक्त किया है. साथ ही दोनों नेताओं ने दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुए समझौते का स्वागत किया.

पीएम मोदी और शिंजो आबे के बीच हुई वार्ता में दोनों ने आपसी विश्वास और मित्रता की पुष्टि करते हुए एक-दूसरे के देशों की यात्राओं के अपने साझा अनुभवों को भी याद किया. इसके साथ ही दोनों देशों के नेताओं ने भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के ढांचे के तहत मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (एमएएचएसआर) परियोजना की स्थिति की समीक्षा की.

Advertisement

स्वास्थ्य कारणों की वजह से जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे पद छोड़ने वाले हैं. पद छोड़ने से पहले हुई इस वार्ता में पीएम मोदी और जापान के पीएम आबे इस बात पर सहमत हुए कि कोविड-19 के बाद भी दोनों देशों के बीच मजबूत और स्थायी साझेदारी वैश्विक समुदाय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

रक्षा सहयोग

इसके अलावा दोनों नेताओं ने भारतीय सशस्त्र बलों और जापान के आत्मरक्षा बलों के बीच आपूर्ति और सेवाओं के पारस्परिक प्रावधान पर समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने का स्वागत किया. उन्होंने सहमति व्यक्त की कि समझौता दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की गहराई को बढ़ाएगा और भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा में योगदान देगा.

मजबूत संबंध

इसके साथ ही दोनों देशों के नेताओं ने कोरोना वायरस के इस दौर में एक-दूसरे के देशों में निवासी नागरिकों को प्रदान किए गए समर्थन के लिए प्रशंसा व्यक्त की. साथ ही सहमति जताई कि दोनों देशों में लोगों से लोगों के बीच के मजबूत संबंधों को बनाए रखने के लिए इस तरह के प्रयासों को जारी रखना चाहिए.

Advertisement

वहीं दोनों नेताओं ने भरोसा जताया कि पिछले कुछ वर्षों में भारत-जापान की साझेदारी से हासिल होने वाली मजबूत गति भविष्य में भी जारी रहेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने जापान की नई सरकार के साथ मिलकर काम करने के अपने इरादे से अवगत कराया और प्रधानमंत्री आबे को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement