Advertisement

Cholesterol और Triglycerides के लिए कौन-सी दवा लेते हो? सवाल पर BJP के मंत्री तेमजेन इमना ने दिया ये जवाब

Temjen Imna Along: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नगालैंड राज्य प्रमुख तेमजेन इमना अलॉन्ग अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए काफी पॉपुलर हैं. बीजेपी नेता अपनी छोटी आंखों और शादी न करने को लेकर भी कई व्यंग्यात्मक टिप्पणियां कर चुके हैं. उनके वायरल वीडियोज को काफी पसंद किया गया.

तेमजेन इमना अलॉन्ग की इस तस्वीर पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. तेमजेन इमना अलॉन्ग की इस तस्वीर पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं.
aajtak.in
  • कोहिमा,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हुई तारीफ के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नगालैंड राज्य प्रमुख तेमजेन इमना अलॉन्ग इंटरनेट पर चर्चा बटोर रहे हैं. हालांकि, तेमजेन पहले से ही अपने मजेदार ट्वीट और तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए ही रहते हैं. विधानसभा के चुनाव प्रचार में व्यस्त बीजेपी अध्यक्ष ने बीते गुरुवार को ही खाना खाते हुए अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी. इस तस्वीर में डायनिंग टेबल पर काफी सारे व्यंजनों को देख यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करने लगे.

Advertisement

नगालैंड के हायर एजुकेशन और ट्राइबल मिनिस्टर तेमजेन इमना को भोजन करते देख एक यूजर ने पूछा, 'भाई, कोलेस्ट्रॉल और  ट्राइग्लिसराइड के लिए कौन-सी दवाई लेते हो?' इस सवाल का जवाब भी तेमजेन ने हमेशा की तरह मजेदार अंदाज में देते हुए लिखा, 'लोगों का आशीर्वाद.'

नगालैंड बीजेपी अध्यक्ष तेमजेन इमना अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए काफी पॉपुलर हैं. बीजेपी नेता अपनी छोटी आंखों और शादी न करने को लेकर भी कई व्यंग्यात्मक टिप्पणियां कर चुके हैं. उनके वायरल वीडियोज को काफी पसंद किया गया.  

अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तेमजेन इमना करके उनको चर्चा में ला दिया है. शुक्रवार को दीमापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, तेमजेन की बातें पूरा देश सुनता है और मजे लेता है. मैं भी उनको हमेशा देखने की कोशिश करता हूं. वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नगालैंड और नॉर्थईस्ट के लोगों को शानदार तरीके से रीप्रेजेंट कर रहे हैं. वहीं, PM मोदी से तारीफ सुनने के बाद गदगद हुए तेमजेन ने मोदी का यह वीडियो शेयर करते हुए कहा, ''गुरुजी ने बोल दिया!बस हम तो धन्य हो गए!''  

Advertisement

इससे पहले, बीजेपी नेता तेमजेन ने पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान पीएम  मोदी के साथ हाथ मिलाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. साथ ही  कैप्शन में लिखा, ‘‘अगर गुरु का हो साथ तो फिकर की क्या बात! प्रतिनिधियों से आशीर्वाद प्राप्त करना वरदान के जैसा होता है. कोई अनुमान लगा सकता है कि हम क्यों हंस रहे हैं?’’ इसके रिप्लाई में एक यूजर ने  सिनेमा हॉल की फोटो शेयर कर लिखा, ‘‘शायद आपका ये ट्वीट उनको बहुत पसंद आ गया हो.’’  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement