Advertisement

वक्फ बिल पर JDU में तनाव, समर्थन से पहले रखी शर्त, नेताओं के बयान भी अलग-अलग

बिल के लिए बिहार का गणित समझना जरूरी है क्योंकि अगर यहां से सारा खेल साफ हो गया तो वक्फ बिल आसानी से पास हो जाएगा. दरअसल बिहार में इसी साल चुनाव है और संसद में बिल पास कराने के लिए नीतीश कुमार के 12 सांसदों का समर्थन जरूरी है. लेकिन जेडीयू में कई सुर बिल के विरोध में सुनाई दे रहे हैं. 

वक्फ बिल को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में तनाव (फाइल फोटो) वक्फ बिल को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में तनाव (फाइल फोटो)
आजतक ब्यूरो
  • नई दिल्ली/पटना,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

लोकसभा में अब से कुछ घंटे बाद वक्फ संशोधन बिल पेश होना है, जिस पर पूरे देश में पहले से ही बहस चल रही है. विपक्ष के नेता वक्फ बिल को असंवैधानिक और मुस्लिमों के खिलाफ बता रहे हैं. सत्ता पक्ष वक्फ संशोधन बिल को पारदर्शिता के लिए जरूरी बता रहा है. 

सोमवार को दोपहर 12 बजे लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा. एक तरफ जहां बिल पर चर्चा के लिए विपक्ष की तरफ से 12 घंटे की मांग की गई है तो वहीं सरकार ने तय किया है कि कल लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर आठ घंटे चर्चा होगी. कल ही सरकार की तरफ से जवाब भी दिया जाएगा और वोटिंग भी होगी.

Advertisement

बिल के लिए समझिए बिहार का गणित

बिल के लिए बिहार का गणित समझना जरूरी है क्योंकि अगर यहां से सारा खेल साफ हो गया तो वक्फ बिल आसानी से पास हो जाएगा. दरअसल बिहार में इसी साल चुनाव है और संसद में बिल पास कराने के लिए नीतीश कुमार के 12 सांसदों का समर्थन जरूरी है. लेकिन जेडीयू में कई सुर बिल के विरोध में सुनाई दे रहे हैं. 

जेडीयू ने वक्फ संशोधन बिल में बदलाव की तीन बातें कल ही सरकार को बताई हैं. वहीं अब जेडीयू सांसद संजय झा कह रहे हैं कि नीतीश कुमार ने मुसलमानों के साथ कभी गलत नहीं होने दिया. हम चाहते हैं कि बीते समय से इसे लागू ना किया जाए. 

क्या कहते हैं जेडीयू के नेता?

लोकसभा में जेडीयू के नेता ललन सिंह ने कहा है कि कल लोकसभा में हम अपना स्टैंड साफ करेंगे. जेडीयू के एमएलसी गौस मोहम्मद कहते हैं कि व्यक्तिगत रूप से वो बिल का विरोध करते हैं. वहीं जेडीयू के ही प्रवक्ता अभिषेक झा का कहना है कि नीतीश कुमार ने कभी भी सांप्रदायिक ताकतों से समझौता नहीं किया, हम वोट की चिंता नहीं करते.

Advertisement

'जो अतीत में हो गया, उसको न छेड़ा जाए'

जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा, 'नीतीश कुमार 19 साल से बिहार के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने मुसलमानों के लिए बहुत काम किया. मुसलमानों के हित के लिए बहुत काम किया. मुसलमानों के साथ कभी गलत नहीं होने दिया. हम चाहते हैं कि रेट्रोस्पेक्टिव फॉर्मूला न हो, जो अतीत में हो गया, उसको न छेड़ा जाए.

'लोकसभा का इंतजार करिए'

केंद्रीय मंत्री और जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा, 'जेडीयू और नीतीश कुमार को विपक्ष के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. विपक्ष को अपने अंदर झांकना चाहिए. कांग्रेस ने मुसलमानों के लिए क्या किया वो बताए. नीतीश कुमार ने मुसलमानों के लिए काम किया है. लोकसभा का इंतजार करिए... पार्टी का स्टैंड वहां क्लियर होगा.'

'हम वोट की चिंता नहीं करते हैं'

आजतक से बात करते हुए जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, 'वक्फ संशोधन बिल का मसौदा सामने आ जाए तो जेडीयू का स्टैंड भी सामने आ जाएगा. नीतीश कुमार ने कभी भी सांप्रदायिक ताकतों के साथ समझौता नहीं किया. हम वोट की चिंता नहीं करते हैं. सरकार में रहें या न रहें, बिहार में किसी को भी ध्रुवीकरण की इजाजत नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement