Advertisement

जम्मू कश्मीर में कम हुई है आतंकी हमलों में मरने वालों की तादाद, लोकसभा में गृह मंत्रालय ने दी जानकारी

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों की तादाद में भारी कमी आई है. लोकसभा में गृह मंत्रालय ने ये जानकारी दी है. मंगलवार को लोकसभा में गृह मंत्रालय ने ये जानकारी दी है कि पिछले तीन साल में मृतकों की तादाद कम हुई है. हालांकि इस अवधि में घायलों की संख्या बढ़ी है.

घाटी में कम हुई आतंकी वारदातों में मौत की घटनाएं (फाइल फोटो) घाटी में कम हुई आतंकी वारदातों में मौत की घटनाएं (फाइल फोटो)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

जम्मू कश्मीर में हाल के दिनों में टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ी हैं. जम्मू कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं को लेकर एक सवाल का गृह मंत्रालय ने संसद में जवाब दिया. लोकसभा में गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पिछले तीन साल के आंकड़े देखें तो जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में मारे गए लोगों की संख्या में भारी कमी आई है.

Advertisement

गृह मंत्रालय की ओर से लोकसभा में ये भी जानकारी दी गई है कि मृतकों की तादाद में आई भारी कमी के आंकड़े सुरक्षाबलों के साथ ही आम नागरिकों की मौत के भी हैं. हालांकि, गृह मंत्रालय की ओर से लोकसभा में ये भी स्वीकार किया गया है कि एक तरफ जहां आतंकी वारदातों में होने वाली मौतों में कमी आई है तो वहीं दूसरी तरफ घायलों की तादाद उसी तेजी से बढ़ी है.

गृह मंत्रालय के मुताबिक पिछले तीन साल में आतंकी वारदातों में घायलों की तादाद में भारी इजाफा हुआ है. गृह मंत्रालय की ओर से ये जानकारी लोकसभा में दी गई. गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र चल रहा है और बजट सत्र के दौरान विपक्ष सदन में सरकार को लेकर आक्रामक है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी.

Advertisement

विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी थी. लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने से पहले स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल की कार्यवाही चलाने की कोशिश की. प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू भी हुई. विपक्ष की नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही कुछ मिनटों तक चली जिसके बाद कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

दोपहर 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई, तब राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई. धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से बीजेपी के सांसद सीपी जोशी ने कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा पर जमकर हमला बोला.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement