Advertisement

केरल में आवारा कुत्तों का आतंक, 18 महीने के बच्चे पर आवारा कुत्तों के झुंड ने किया हमला

केरल के कोल्लम जिले में शुक्रवार को आवारा कुत्तों के झुंड ने 18 महीने के एक बच्चे पर उसके घर के सामने हमला कर दिया, जिससे उसके पूरे शरीर में गंभीर चोटें आईं. परिवार के सदस्यों ने कहा कि पास के मय्यनाडू के मूल निवासी लड़के का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • कोल्लम (केरल),
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:35 AM IST

केरल के कोल्लम जिले में शुक्रवार को आवारा कुत्तों के झुंड ने 18 महीने के एक बच्चे पर उसके घर के सामने हमला कर दिया, जिससे उसके पूरे शरीर में गंभीर चोटें आईं. परिवार के सदस्यों ने कहा कि पास के मय्यनाडू के मूल निवासी लड़के का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

उन्होंने बताया कि घटना उस समय हुई जब बच्चा घर के सामने खेल रहा था और उसकी दादी उसे खाना देने के बाद घर के अंदर आयी ही थी.

Advertisement

बच्चे की चीख सुनकर महिला घर के सामने वाले अहाते में पहुंची और करीब 25 आवारा कुत्तों को नोचते देख चौंक गई. उसने कहा, 'घटना तब हुई जब मैं कुछ लेने के लिए घर के अंदर गई थी. बच्चे के आसपास कम से कम 25 कुत्ते थे. मैंने किसी तरह उन्हें लकड़ी के तख्ते से भगाया और उसे बचाया.'
 
आवारा कुत्ते का खतरा

उन्होंने कहा कि पड़ोसियों की मदद से बच्चे को अस्पताल ले जाया गया और अभी उसका इलाज किया जा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, केरल में कई जगहों पर पिछले कुछ समय से आवारा कुत्तों का खतरा मंडरा रहा है और अकेले इस साल 20 से ज्यादा लोगों की रेबीज से मौत हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement