Advertisement

सुखदूल सिंह सुक्खा के साथ हमलावरों के टारगेट पर था अर्श डाला, हरदीप निज्जर के साथ कर रहा था काम

सुखदूल सिंह सुक्खा पर जिन लोगों ने हमला किया था, उनके निशाने पर खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह डाला भी था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अर्श डाला आईएसआई के इशारे पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर दिल्ली और पंजाब में आतंकी वारदातों की साजिश रच रहा है.

खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डाला (फाइल फोटो) खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डाला (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

कनाडा ने जिस खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मुद्दा उठाया है, उसी के साथ मिलकर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला काम कर रहा था. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के मुताबिक, अर्श डाला पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर दिल्ली और पंजाब में आतंकी वारदातों की साजिश रच रहा है.  

रिपोर्ट के मुताबिक, उसके निशाने पर आरएसएस लीडर, धार्मिक नेता, पंजाब के शिवसेना लीडर और साधु-संत हैं. अर्श डाला ने शिवसेना के एक नेता की रेकी भी करवाई थी, लेकिन किसी वजह से प्लान फेल हुआ था. इसके अलावा डाला ने लश्कर के साथ मिलकर जनवरी 2023 में दिल्ली में राजकुमार नाम के एक शख्स की गला रेतकर हत्या करवाई थी. 

Advertisement

निशाने पर थे BJP-RSS नेता, दो आतंकियों को दिया गया था टारगेट...ISI-लश्कर को लेकर बडा़ खुलासा

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इसी साल जनवरी में दिल्ली के जहांगीरपुरी से नौशाद और जगजीत सिंह उर्फ जैसा को गिरफ्तार किया था. इनमें नौशाद पाकिस्तान में मौजूद लश्कर के आतंकी के इशारे पर काम कर रहा था जबकि जगजीत कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला के इशारे पर काम कर रहा था. नौशाद और जगजीत दोनों एक ही फ्लैट पर एक साथ आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहे थे.

  

 कनाडा के पॉश इलाके में रहता था सुक्खा

हाल ही में अर्श डाला के राइट हैंड माने जाने वाले जिस सुखदूल सिंह सुक्खा की हत्या हुई है, वह कनाडा के पॉश इलाके की कोठी में रहता था. जिस फ्लैट में सुखदूल रहता था और फ्लैट में सुखदूल को घर में घुसकर गोली मारी गई, वो कनाडा के Winnipeg सिटी में Hazelton Drive इलाका है, जहां 20 सितंबर को हत्याकांड को अंजाम दिया गया.  

Advertisement

तीन हमलावरों ने की थी ताबड़तोड़ फायरिंग 

सूत्रों के मुताबिक अर्श डाला भी इस फ्लैट में रहता था, लेकिन कुछ दिन पहले यहां से चला गया था. सूत्रों के मुताबिक, नकाबपोश तीन हमलावरों ने सुखदूल पर इस कोठी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. कोठी की दीवारों को फायरिंग में चली गोलियों ने छेद डाला. आजतक को जानकारी मिली है कि सुक्खा को ये कोठी खालिस्तानी आतंकी और फिलहाल एजेंसियों की लिस्ट में नंबर वन वांटेड अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला ने दिलवाई थी.  

सुक्खा के साथ अर्श डाला भी था टारगेट

सूत्रों की मानें तो हमलावरों के निशाने पर अर्श डाला भी था, लेकिन वो उस वक्त कोठी में नहीं था. जांच एजेंसियों के मुताबिक, इस कोठी के फ्लैट नंबर 230 में सुक्खा रहता था. यहां सुक्खा से मिलने कई लोग लक्जरी गाड़ियों में आते थे, वो लोग कौन थे ये एक राज है. अर्श डाला फिलहाल कनाडा में ही मौजूद है और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के इशारे पर काम कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement