Advertisement

यूपी के उन्नाव में चौथी मंजिल पर पहुंच गया सांड, 20 घंटे बाद हाइड्रा की मदद से उतारा गया नीचे

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है.गुरुवार देर रात यहां एक सांड सीढ़ियों से होते हुए चौथी मंजिल पर चढ़ गया.लेकिन उतरने का रास्ता वह भटक गया. घंटों छत पर रहने के बाद जब स्थानीय लोगों की नजर सांड पर पड़ी तो वो सन्न रह गए.

चौथी मंजिल पर पहुंच गया सांड चौथी मंजिल पर पहुंच गया सांड
सूरज सिंह
  • लखनऊ,
  • 13 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां की कांशीराम कॉलोनी की एक इमारत की चौथी मंजिल पर सांड पहुंच गया. निवासियों की नजर जब इस सांड पर पड़ी तो वो दंग रह गए. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गौरक्षकों और कॉलोनी के निवासियो की मदद से करीब 20 घंटों की मशक्कत के बाद उसे उतारने में सफलता पाई. 

Advertisement

सांड को उतारने के लिए ली गई हाइड्रा की मदद


घंटों की मेहनत के बाद भी जब पुलिसकर्मी सांड को उतारने में सफल नहीं हुए तो फिर उन्होंने हाइड्रा की मदद लेने का फैसला लिया. आखिरकार सांड को बांधकर हाइड्रा से नीचे उतारा गया.तब जाकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.इस नजारे को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ को देखने के बाद सांड भी घबरा गया. 

अब जानते हैं पूरा मामला


मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है.गुरुवार देर रात यहां एक सांड सीढ़ियों से होते हुए चौथी मंजिल पर चढ़ गया.लेकिन उतरने का रास्ता वह भटक गया. घंटों छत पर रहने के बाद जब स्थानीय लोगों की नजर सांड पर पड़ी तो वो सन्न रह गए. पहले लोगों ने तमाम तरकीबों से उसे नीचे उतारने की कोशिश की लेकिन जब वो असफल रहे तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुजरात: तेज रफ्तार कार की टक्कर से सांड की मौत, ड्राइवर के हाथ-पैर में फ्रैक्चर

मौके पर पहुंची पुलिस ने गौ रक्षक दल के लोगों को भी बुला लिया. आखिरकार घंटों की मशक्कत के बाद भी जब वो उसे नीचे नहीं उतार सके तो हाइड्रा को मौके पर मंगवाया गया. इसके बाद करीब दो घंटे बाद जाकर सफलता मिली. सांड को बांधकर फिर हाइड्रा के जरिए उतारा गया. तब जाकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में सांड सीढ़ियों से होते हुए चौथी मंजिल पर जा पहुंचा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement