Advertisement

Kashmir की Fact files: कितने कश्मीरी पंडित हुए बेघर, कितनी हुई हत्याएं?

90 के दशक में कश्मीर घाटी से हुए कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी दिखाती बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है. सवाल है कि इस पलायन को लेकर सरकारी रिकॉर्ड क्या कहता है.

घाटी से 1.5 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हुए थे. घाटी से 1.5 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हुए थे.
Priyank Dwivedi
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म में 90 के दशक में कश्मीर घाटी से हुए कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी दिखाई गई है. फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का दावा है कि इसमें जो भी दिखाया गया है, वो तथ्यों के आधार पर दिखाया गया है. 

कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म के आने के बाद ये जानना भी जरूरी है कि आखिर सरकारी रिकॉर्ड इस त्रासदी को लेकर क्या कहता है. कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनकी हत्याओं को लेकर सरकारी आंकड़ों में क्या दर्ज है. 

Advertisement

Aajtak.in ने इस बारे में संसद में समय-समय पर हुए सवाल-जवाबों को खंगाला. उक्त सभी तथ्य संसद में अलग-अलग सरकारों द्वारा दिए गए जवाबों से लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement