Advertisement

Kashmir Files को लेकर भड़के सांसद बदरुद्दीन अजमल, बैन लगाने की मांग की, असम सरकार ने की ये घोषणा

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) को लेकर असम के सांसद बदरुद्दीन अजमल ने विरोध जताया है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है.

बदरुद्दीन अजमल. (फोटो- एएनआई) बदरुद्दीन अजमल. (फोटो- एएनआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • सांसद ने केंद्र और राज्य सरकार से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की
  • सांसद ने कहा- देश में पहले जैसी स्थिति नहीं है

फिल्म द कश्मीर फाइल्स (kashmir files) को लेकर असम के सांसद ने विरोध जताया है. ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) चीफ और असम में धुबरी से सांसद बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) ने कहा है कि मैंने The Kashmir Files नहीं देखी है. केंद्र सरकार, असम सरकार को इस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए क्योंकि इससे सांप्रदायिक तनाव होगा.

सांसद ने कहा कि आज के भारत में स्थिति पहले जैसी नहीं है. कश्मीर से परे कई घटनाएं हुईं, जिनमें असम में नेल्ली की घटना भी शामिल है, लेकिन उन पर कोई फिल्म नहीं बनाई गई है. 

Advertisement

उधर, असम सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को फिल्म द कश्मीर फाइल्स देखने के लिए आधे दिन की छुट्टी देने की घोषणा की है. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने फिल्म देखी है. फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि असम सरकार के सभी कर्मचारी फिल्म देखने के लिए आधे दिन की छुट्टी ले सकते हैं, बशर्ते वे अगले दिन फिल्म का टिकट पेश करें.

बॉक्स ऑफ‍िस पर फ‍िल्म का बोलबाला

माना जा रहा है कि मोदी का यह कड़ा संबोधन उन लोगों को जवाब है जिन्होंने इसकी आलोचना की है. वैसे छोटे बजट की 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफ‍िस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. फ‍िल्म ने चौथे दिन 42 करोड़ का कलेक्शन किया था. उम्मीद की जा रही है क‍ि फ‍िल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement