Advertisement

'एयरपोर्ट को लेकर केन्या से कोई समझौता नहीं हुआ', डील रद्द होने पर अडानी ग्रुप का बयान

केन्या ने भारत के अडानी ग्रुप के साथ दो समझौते रद्द कर दिए हैं. इसको लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच अडानी ग्रुप की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है. अडानी ग्रुप ने कहा कि उसने केन्या के मुख्य हवाई अड्डे का संचालन करने के लिए कोई समझौता नहीं किया है.

गौतम अडानी. (फाइल फोटो) गौतम अडानी. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

केन्या ने भारत के अडानी ग्रुप के साथ दो समझौते रद्द कर दिए हैं. इसको लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच अडानी ग्रुप की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है. अडानी ग्रुप ने कहा कि उसने केन्या के मुख्य हवाई अड्डे का संचालन करने के लिए कोई समझौता नहीं किया है.

वहीं, पिछले महीने केन्या में 30 साल तक बिजली ट्रांसमिशन लाइनों के निर्माण और संचालन के लिए हुए समझौते को लेकर अडानी ग्रुप ने कहा कि यह परियोजना सेबी (Sebi) के नियमों के तहत नहीं आती, इसलिए इसके रद्द होने पर कोई खुलासा करने की आवश्यकता नहीं थी.

Advertisement

यह प्रतिक्रिया उस नोटिस के बाद दी गई, जो स्टॉक एक्सचेंजों ने भेजा था, जिसमें यह पुष्टि करने के लिए कहा गया था कि केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने उस खरीद प्रक्रिया को रद्द कर दिया था, जिसके तहत अडानी समूह को केन्या के मुख्य हवाई अड्डे का नियंत्रण सौंपा जाना था.

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने एक फाइलिंग में कहा कि इस साल अगस्त में इसने केन्या में एक स्टेप-डाउन सहायक कंपनी स्थापित की थी, जिसका उद्देश्य हवाई अड्डों का उन्नयन, आधुनिकीकरण और प्रबंधन करना था. कंपनी ने कहा, "अब तक न तो कंपनी और न ही उसकी सहायक कंपनियों ने  केन्या में कोई हवाई अड्डा परियोजना हासिल की है और न ही केन्या में किसी हवाई अड्डे से संबंधित कोई बंधनकारी या अंतिम समझौता किया है."

यह भी पढ़ें: Gautam Adani Net Worth: झटके में इतनी घट गई गौतम अडानी की नेटवर्थ... अमीरों वाली लिस्ट में फिसलकर यहां पहुंचे

Advertisement

बता दें कि केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने देश को संबोधित करते हुए भारतीय कंपनी अडानी ग्रुप के साथ प्रस्तावित सभी समझौते रद्द करने की घोषणा की है. इन समझौतों में बिजली ट्रांसमिशन और एयरपोर्ट विस्तार जैसी बड़ी परियोजनाएं शामिल थीं. केन्या सरकार ने अडानी ग्रुप के साथ प्रस्तावित $700 मिलियन का पावर ट्रांसमिशन डील रद्द कर दिया है. यह डील देश में बिजली के ट्रांसमिशन के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने को लेकर थी. इसके अलावा, अडानी ग्रुप का $1.8 बिलियन का प्रस्ताव, जो एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तार के लिए था, उसे भी रद्द कर दिया गया है.

केन्या के राष्ट्रपति रूटो ने बताया कि उनकी सरकार ने भारत की कंपनी अडानी ग्रुप के साथ प्रस्तावित दो बड़े प्रस्तावित समझौते रद्द कर दिए हैं. यह फैसला अडानी ग्रुप पर अमेरिका में लगे रिश्वतखोरी के आरोपों के बाद लिया गया है. राष्ट्रपति रूटो ने कहा कि उन्होंने केन्या के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कंट्रोल को अडानी ग्रुप को सौंपने वाली प्रक्रिया को रद्द करने का निर्देश दिया है.

इसके अलावा, ऊर्जा मंत्रालय द्वारा अडानी ग्रुप के साथ पिछले महीने साइन की गई, 30 साल की पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप डील को भी रद्द कर दिया गया है. यह डील केन्या में बिजली ट्रांसमिशन लाइन बनाने के लिए थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement