Advertisement

नरेंद्र तोमर, दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़... विधानसभा चुनाव जीतकर आए BJP के 10 सांसदों ने छोड़ी संसद सदस्यता

बीजेपी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में प्रचंड जीत हासिल की है. अब बुधवार को बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया है. चुनाव में जो सांसद जीतकर आए हैं, उन्होंने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. यानी ये नेता अब विधानसभा के सदस्य बने रहेंगे. बीजेपी के इस फैसले को बड़ी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया था. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया था.
पॉलोमी साहा/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है. चुनाव में जो सांसद जीतकर आए हैं, उन्होंने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार को ऐसे 10 सांसदों ने इस्तीफा सौंप दिया है. इसके अलावा राजस्थान से विधानसभा चुनाव जीते बीजेपी सांसद बाबा बालकनाथ रोहतक में हैं तो वह लौटकर इस्तीफा दे सकते हैं. ऐसे ही छत्तीसगढ़ से जीतकर आईं रेणुका सिंह भी किसी मेडिकल इमरजेंसी की वजह से फिलहाल घर पर हैं, वह भी बाद में इस्तीफा दे सकती हैं. 

Advertisement

बता दें कि बीजेपी ने तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई है. जबकि तेलंगाना में आठ सीटें जीती हैं. बीजेपी ने चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में 21 सांसदों को टिकट दिया था. राजस्थान और मध्य प्रदेश में सात-सात सांसदों को चुनाव लड़ाया था. वहीं,  छत्तीसगढ़ में चार और तेलंगाना में तीन सांसदों को विधानसभा में टिकट दिया था.

अब बीजेपी हाईकमान ने विधानसभा चुनाव जीते हुए सांसदों से मुलाकात की और संसद सदस्यता छोड़ने का फैसला लिया. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सभी सदस्य इस्तीफा देने के लिए स्पीकर से मिलने पहुंचे. 

राजस्थान से किसने दिया इस्तीफा

-राज्यवर्धन राठौड़
-दीया कुमारी
- किरोड़ी लाल मीना (राज्यसभा सदस्य)

मध्य प्रदेश

- नरेंद्र तोमर
- प्रहलाद पटेल
- राकेश सिंह
- रीति पाठक
- उदय प्रताप सिंह

छत्तीसगढ़

Advertisement

- गोमती साईं
- अरुण साव

मोदी कैबिनेट में कम हो जाएंगे तीन मंत्री

इस्तीफा देने वालों में प्रहलाद पटेल और नरेंद्र तोमर केंद्रीय मंत्री हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ से सांसद और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी इस्तीफा देंगी. इस तरह, केंद्रीय कैबिनेट में तीन मंत्री कम हो जाएंगे. इसके अलावा, राजस्थान के सांसद बाबा बालकनाथ भी इस्तीफा देंगे. इस्तीफा देने वाले सांसदों की संख्या 12 बताई गई है.

तीनों राज्यों में जल्द भेजे जाएंगे पर्यवेक्षक

वहीं, बीजेपी सूत्रों का कहना है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जल्द ही ऑब्जर्वर भी भेजे जाएंगे. आज यानी बुधवार शाम या कल सुबह तक पर्यवेक्षक दिल्ली से जाएंगे. तीनों राज्यों में शनिवार और रविवार को विधायक दल की बैठक होगी. उसमें मुख्यमंत्रियों के नामों की घोषणा की जाएगी.

प्रहलाद पटेल ने सीएम बनने के सवाल पर साधी चुप्पी

इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से आजतक ने बातचीत  की है. पटेल ने कहा, मैंने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. थोड़ी देर में मंत्री पद से भी इस्तीफा दूंगा. उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर चुप्पी साध ली.

बीजेपी ने किसे कहां से टिकट दिया था...

- मध्य प्रदेश: नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक, गणेश सिंह को टिकट दिया था. 
- राजस्थान: बाबा बालकनाथ, भागीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, दीया कुमारी, नरेंद्र खीचड़, राज्यवर्धन राठौड़, देवजी पटेल को टिकट दिया था.
- छत्तीसगढ़: बीजेपी ने सांसद विजय बघेल, गोमती साय, रेणुका सिंह, अरुण साव को विधानसभा चुनाव में उतारा था. 
- तेलंगाना: बंदी संजय कुमार, धर्मपुरी अरविंद और सोयम बाबू को टिकट दिया गया था.

Advertisement

मध्य प्रदेश में क्या रहा सांसदों का हाल?

सांसद विधानसभा सीट नतीजे
नरेंद्र सिंह दिमनी जीते
प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर जीते
फग्गन कुलस्ते  निवास हारे
राकेश सिंह जबलपुर पश्चिम जीते
राव उदय प्रताप   गाडरवाड़ा जीते
रीति पाठक सीधी जीती
गणेश सिंह सतना हारे

राजस्थान में 4 सांसद जीते, 3 हारे

सांसद विधानसभा सीट नतीजे
बाबा बालकनाथ तिजारा जीते
भागीरथ चौधरी किशनगढ़           हारे
किरोड़ी लाल मीणा सवाईमाधोपुर   जीते
दीया कुमारी विद्याधर नगर जीती
नरेंद्र खीचड़ मंडावा हारे 
राज्यवर्धन राठौड़ झोटावाड़ा     जीते
देवजी पटेल सांचौर  हारे 

छत्तीसगढ़ में तीन सांसद जीते

सांसद विधानसभा सीट   नतीजे
विजय बघेल पाटन हारे
गोमती साय पत्थलगांव जीती
रेणुका सिंह भरतपुर-सोनहत जीती
अरुण साव लोरमी जीते

तेलंगाना में उल्टा पड़ा बीजेपी का दांव

सांसद विधानसभा सीट नतीजे
संजय कुमार करीमनगर हारे
धर्मपुरी अरविंद कोरात्ला हारे
सोयम बाबू बोथ हारे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement