Advertisement

कोहरा ऐसा कि गुम हो गई बिल्डिंग... देखिए दिल्ली-NCR में पहले और अब के हालात

दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और धुंध के कारण हाल बेहद खराब हैं. आलम ये कि नोएडा के सेक्टर 16 में स्थित एक बहुमंजिला बिल्डिंग नजर आना बंद हो गई है. कोहरे के कारण वाहन चालकों को एक धीमे गाड़ी चलानी पड़ रही है.

दिल्ली-NCR में कोहरे का आलम ऐसा है कि नोएडा कि एक ऊंची इमारत नजर आना ही बंद हो गई. दिल्ली-NCR में कोहरे का आलम ऐसा है कि नोएडा कि एक ऊंची इमारत नजर आना ही बंद हो गई.
आदित्य बिड़वई
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

दिल्ली-NCR में एक बार फिर से भीषण कोहरा पड़ने लगा है. विजिबिलिटी इतनी कम हो गई है कि कई इलाकों में वाहन चालकों को सड़क तक नजर नहीं आ रही है और उन्हें रेंगते हुए गाड़ियां चलाना पड़ रहा है. दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, गुरुग्राम और नोएडा सहित पूरे उत्तर भारत के कई इलाकों में धुंध की मोटी परत नजर आ रही है.

Advertisement

यूपी के नोएडा में भी कोहरे के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे का आलम ऐसा है कि नोएडा के सेक्टर 16 में स्थित इलाके की सबसे ऊंची बिल्डिंगों में शुमार इमारत भी दिखना बंद हो गई है. जो बिल्डिंग आम दिनों में कई किलोमीटर दूर से नजर आ जाती है, उसका कोई भी हिस्सा आज नजर नहीं आ रहा है.

कम होती जा रही विजिबिलिटी

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर भी विजिबिलिटी बेहद कम है. यहां सुबह 6.30 बजे विजिबिलिटी करीब 100 मीटर दर्ज की गई. हालांकि, हैरान करने वाली बात यह है कि सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी 300 मीटर थी और एक घंटे बाद 200 मीटर कम हो गई. यानी थोड़े समय के बाद यहां विजिबिलिटी और कम भी हो सकती है. रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण उड़ाने भी प्रभावित हो सकती हैं.

Advertisement

गाजियाबाद में भी हालत खराब

दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद भी कोहरे की चादर में लिपटा नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि इस वक्त यहां तीन किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल रही है, जिसके कारण कोहरे का असर आज काफी देर तक रहने की आशंका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement