Advertisement

सड़क पर गाय ने मारी टक्कर तो बस के नीचे आ गया बाइक सवार, शख्स की दर्दनाक मौत, Video

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली (Thirunelveli) में गाय की टक्कर लगने से एक बाइक सवार बस के नीचे आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बाइक सवार मजिस्ट्रेट कोर्ट में काम करता था. वह ड्यूटी पर जा रहा था, तभी ये हादसा हो गया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

तिरुनेलवेली में जहां हुआ हादसा. तिरुनेलवेली में जहां हुआ हादसा.
प्रमोद माधव
  • तिरुनेलवेली,
  • 23 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली (Thirunelveli) में बड़ा हादसा हो गया है. यहां सड़क पर दो गाय आपस में लड़ने लगीं, जिससे एक व्यक्ति की जान चली गई. दरअसल, गायें जब लड़ रही थीं तो एक बाइक सवार टकराकर बस के नीचे पहुंच गया. इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.

जानकारी के अनुसार, यह घटना तिरुनेलवेली में वन्नारपेट की है. यहां थंगम्मन मंदिर के 58 वर्षीय वेलायुधराज अपनी मोपेड से रोजाना की तरह ड्यूटी पर जा रहे थे. वे मजिस्ट्रेट कोर्ट में काम करते थे. वे जब वन्नारपेट पहुंचे तो यहां उनके साथ हादसा हो गया. वन्नारपेट में सड़क निर्माण चल रहा है, जिसकी वजह से डायवर्सन को पार करना पड़ रहा है.

Advertisement

यहां देखें Video

सड़क पर दो आवारा गायें सड़क पर लड़ रही थीं. एक गाय ने वेलायुधराज को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वे मोपेड सहित सरकारी बस के नीचे आ गए. जब तक बस चालक ने ब्रेक लगाई, तब तक उसकी चपेट में आने से वेलायुधराज की मौत हो चुकी थी. यह पूरी घटना सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनाक्रम की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement