Advertisement

टेक-ऑफ से पहले फ्लाइट में निकलने लगा धुआं, 142 यात्रियों की अटकीं सासें, फिर पायलट ने लिया ये फैसला

केरल में तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट (Thiruvananthapuram Airport) पर बड़ी घटना टल गई. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में उड़ान भरने से पहले स्मोक अलार्म बज उठा. मस्कट के लिए जा रही इस फ्लाइट में 142 यात्री सवार थे. सुरक्षा को देखते हुए फ्लाइट को तुरंत वापस लाया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया. एयरलाइन ने वैकल्पिक विमान की व्यवस्था कर जांच शुरू कर दी है.

फ्लाइट में निकलने लगा धुआं. (Representational image) फ्लाइट में निकलने लगा धुआं. (Representational image)
aajtak.in
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट (Thiruvananthapuram airport) पर शुक्रवार की सुबह एक गंभीर हादसा टल गया. यहां एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की एक फ्लाइट में अचानक धुआं दिखा और अलार्म बज उठा. इसके चलते टेक-ऑफ से ठीक पहले विमान को रोक दिया गया और वापस लाया गया. यह फ्लाइट तिरुवनंतपुरम से मस्कट के लिए उड़ान भरने वाली थी, जिसमें 142 यात्री सवार थे.

एजेंसी के अनुसार, यह घटना आज सुबह लगभग 10:30 बजे की है. यहां एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट उड़ान भरने को तैयार थी. उसी बीच अचानक स्मोक अलार्म (flight smoke alarm) बज उठा. विमान में धुआं उठने की बात से यात्रियों की सांसें अटक गईं.

Advertisement

एयरपोर्ट और एयरलाइन के सूत्रों के अनुसार, जब मामला संदिग्ध लगा तो सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टेक ऑफ से पहले तुरंत विमान को रोकने का फैसला लिया गया. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए फ्लाइट को टेक-ऑफ से पहले ही रोक दिया और वापस एयरपोर्ट पर लाया गया. इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतारा गया और विमान की जांच शुरू की गई.

यह भी पढ़ें: टेकऑफ होते ही लगे झटके, बेहोशी और जकड़न... इंडिगो फ्लाइट में बिगड़ी यात्री की तबीयत, नागपुर में कराई इमरजेंसी लैंडिंग

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है, ताकि उनकी यात्रा बिना किसी समस्या के पूरी हो सके. उन्होंने आगे कहा कि इस घटना की पूरी जांच की जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि धुएं की वजह क्या थी. 

Advertisement

एयरलाइंस के प्रवक्ता ने यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद व्यक्त किया और कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. फिलहाल इस घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जांच पड़ताल की जा रही है. इस संबंध में जल्द ही रिपोर्ट जारी की जाएगी. इस घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है. सभी यात्रियों को सुरक्षित रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement