Advertisement

फर्श पर सोना, सेल में ही वॉशरूम और कड़ी निगरानी... जेल में ऐसे कट रहीं आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की रातें

सूत्रों के अनुसार, डॉ. संदीप घोष फिलहाल प्रेसिडेंसी जेल के 1/10 ब्लॉक के सेल नंबर 10 में रह रहे हैं. उन्हें पूरी तरह से अकेले रखा गया है. आरजी कर भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों और उनके करीबी सहयोगियों को जेल नियमों का पालन करते हुए अलग-अलग ब्लॉक के अन्य सेल में रखा गया है.

संदीप घोष (फाइल फोटो) संदीप घोष (फाइल फोटो)
राजेश साहा
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष फिलहाल कोलकाता की प्रेसिडेंसी जेल में बंद हैं, जहां उन्हें अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मंगलवार से, घोष प्रेसिडेंसी जेल के एक सेल में अकेले दिन और रात बिता रहे हैं. बाहर एक आलीशान और ऐश भरी जिंदगी बिताने वाले घोष जेल में अन्य सामान्य कैदियों की तरह ही दिन बिता रहे हैं. उन्हें जेल प्राधिकरण से कोई विशेष सुविधा या वीआईपी कैदी का दर्जा नहीं मिला है.

Advertisement

प्रेसिडेंसी जेल के किस ब्लॉक में संदीप घोष
सूत्रों के अनुसार, डॉ. संदीप घोष फिलहाल प्रेसिडेंसी जेल के 1/10 ब्लॉक के सेल नंबर 10 में रह रहे हैं. उन्हें पूरी तरह से अकेले रखा गया है. आरजी कर भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों और उनके करीबी सहयोगियों को जेल नियमों का पालन करते हुए अलग-अलग ब्लॉक के अन्य सेल में रखा गया है.

जेल के एक सूत्र ने बताया, "आम कैदी होने के नाते, उन्हें अन्य कैदियों की तरह फर्श पर सोना पड़ रहा है. उन्हें सोने के लिए तीन कंबल, चादरें और एक तकिया दिया गया है." उनके सेल में एक छोटा सा वॉशरूम और बाथरूम भी जुड़ा हुआ है ताकि उन्हें सेल से बाहर न जाना पड़े. जेल के तय मेनू के अनुसार, उन्हें अन्य सामान्य कैदियों की तरह सामान्य भोजन दिया जा रहा है.

Advertisement

जेल में आने के बाद से घबराए दिख रहे संदीप घोष
जेल के एक सूत्र ने आजतक को बताया, "वह जेल में आने के बाद से बहुत घबराए हुए दिख रहे हैं. उन्हें जेल के वातावरण के साथ खुद को ढालने में कुछ समय लगेगा, जो कि स्वाभाविक है." आरजी कर अस्पताल मामले की संवेदनशीलता और महत्व को ध्यान में रखते हुए जेल में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार, इस विशेष मामले में गिरफ्तार प्रत्येक कैदी की सुरक्षा के लिए उनके सेल के बाहर एक जेल गार्ड तैनात किया गया है. तीन शिफ्टों में एक-एक गार्ड इन कैदियों की निगरानी कर रहा है. इसके अलावा, 24x7 सीसीटीवी निगरानी भी की जा रही है. सुरक्षा कर्मी सीसीटीवी कैमरों के जरिए सभी कैदियों पर नजर रख रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement