Advertisement

गोवा: जापानी पर्यटक से 9 लाख रुपये और क्रेडिट कार्ड लूटने के आरोप में जयपुर, कोच्चि से 3 गिरफ्तार

शिकायतकर्ता ने कहा कि एक गिरोह के दो सदस्यों ने उससे दोस्ती की और फिर पुलिस बनकर छापा मारा और उसका क्रेडिट कार्ड और 9 लाख रुपये लूट लिए. अंजुना पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करने के बाद, गोवा पुलिस ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों सहित चार टीमों का गठन किया, जो आरोपी की तलाश में कोच्चि, चेन्नई और जयपुर गईं.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

गोवा पुलिस ने पिछले महीने गोवा में एक जापानी टूरिस्ट को लूटने के आरोप में मंगलवार को राजस्थान और केरल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक (उत्तर) निधिन वलसन ने बताया कि दो आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक को कोच्चि से गिरफ्तार किया गया. एक जापानी नागरिक ने लूटपाट के संबंध में 13 फरवरी को उत्तर गोवा जिला पुलिस को ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement

शिकायतकर्ता ने कहा कि एक गिरोह के दो सदस्यों ने उससे दोस्ती की और फिर पुलिस बनकर छापा मारा और उसका क्रेडिट कार्ड और 9 लाख रुपये लूट लिए. अंजुना पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करने के बाद, गोवा पुलिस ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों सहित चार टीमों का गठन किया, जो आरोपी की तलाश में कोच्चि, चेन्नई और जयपुर गईं.

वलसन ने बताया कि दो आरोपियों (जिन्होंने पीड़िता से दोस्ती की थी) को उनके पैतृक घर हसनपुर, जयपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि तीसरे को कोच्चि से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि इस अपराध के मास्टरमाइंड को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement