Advertisement

सिरफिरे ने चलती ट्रेन में लगाई आग, 3 लोगों की मौत, अब NIA करेगी जांच

केरल के कोझिकोड में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सिरफिरे ने चलती ट्रेन में दूसरे यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग लगा दी. इस घटना में एक तरफ तो 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, आग देखकर डर गए 3 लोगों ने ट्रेन से छलांग लगा दी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • कोझिकोड,
  • 03 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

केरल के कोझिकोड में एक सिरफिरे ने चलती ट्रेन में दूसरे यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी. बोगी में अचानक भड़की आग देखकर एक साल के बच्चे को लेकर सफर कर रही महिला ने चलती ट्रेन से ही छलांग लगा दी. पुलिस को पटरियों से उन दोनों के अलावा एक और शख्स की लाश मिली है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर उस शख्स की तलाश शुरू कर दी है, जिसने ट्रेन की बोगी में आगजनी को अंजाम दिया. आगजनी के दौरान ट्रेन में सवार 9 लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

आगजनी कर फरार हो गया शख्स

पुलिस ने एजेंसी को बताया कि घटना अलप्पुझा-कन्नूर एग्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में रविवार रात 9.45 बजे हुई. कोझिकोड शहर को क्रॉस करने के बाद ट्रेन जैसे ही कोरापुझा रेलवे पुल  पर पहुंची एक अज्ञात व्यक्ति ने दूसरे यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और आग लगा दी. इस आगजनी में 9 लोग बुरी तरह से झुलस गए. घटना को अंजाम देने के बाद संदिग्ध आरोपी वहां से फरार हो गया.

ट्रेन में मिला महिला का मोबाइल

ट्रेन की बोगी में धधकती आग को देखकर दूसरे यात्रियों ने चेन पुलिंग की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. यहां से आगे चलने के बाद जब ट्रेन कन्नूर पहुंची, तो कुछ यात्रियों ने घटना के बाद से एक महिला और एक बच्चे के लापता होने की शिकायत की. आगजनी में घायल एक शख्स दोनों की तलाश कर रहा था. काफी तलाश करने के बाद ट्रेन से महिला का मोबाइल फोन और बच्चे का एक जूता मिला.

Advertisement

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने महिला और बच्चे को खोजबीन शुरू की तो इलाथुर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर महिला और बच्चे के अलावा एक और शख्स की लाश पड़ी मिली. पुलिस को अंदेशा है कि आग देखने के बाद उन्होंने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. पुलिस इस घटना की सत्यता पता करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. 

यहां चल रहा घायलों का इलाज

एजेंसी सूत्रों के मुताबिक महिला बच्चे की आंटी थी. आगजनी में कुल 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका कोझिकोड मेडिकल कॉलेज सहित अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

घटना पर आया पुलिस का बयान

नॉर्थ जोन के आईजी सीसीटीवी विजुअल चेक कर रहे हैं. हमें कुछ सुराग मिले हैं, अपराधी की पहचान की जा सकती है और मामले को जल्द खत्म किया जा सकता है. नॉर्थ जोन आईजी समेत दूसरे अधिकारियों से चर्चा के बाद जांच टीम का गठन किया जाएगा.

CM विजयन ने दिए जांच के निर्देश

कोझिकोड मामले पर केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा है कि विशेष जांच दल का गठन किया जाएगा, जिसकी निगरानी डीजीपी करेंगे. उन्होंने कहा कि घटना बेहद दुखद और झकझोर देने वाली है. पुलिस को एक व्यापक जांच करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. 

Advertisement

अभी के लिए NIA की एक चार सदस्यों की टीम ने भी घटास्थल का दौरा किया है. इस मामले में जांच एजेंसी जल्द ही एक विस्तृत रिपोर्ट भी सौंपने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement