Advertisement

ओडिशा के लिंगराज मंदिर में हादसा, शिखर पर महादीप चढ़ाते हुए फिसला सेवक, गर्म तेल गिरने से 3 झुलसे

भुवनेश्वर के श्री लिंगराज मंदिर के शिखर पर बुधवार रात महादीप ले जाते समय दुर्घटना हो गई. यहां मंदिर के शिखर पर महादीप जलाते हुए सेवक का पैर फिसल गया और गर्म तेल गिरने से तीन लोग झुलस गए.

ओडिशा के लिंगराज मंदिर में हादसा, शिखर पर महादीप चढ़ाते हुए तेल गिरने से 3 झुलसे (Photo Credit: Govt of Odisha) ओडिशा के लिंगराज मंदिर में हादसा, शिखर पर महादीप चढ़ाते हुए तेल गिरने से 3 झुलसे (Photo Credit: Govt of Odisha)
aajtak.in
  • भुवनेश्वर ,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

ओडिशा में भुवनेश्वर के श्री लिंगराज मंदिर के शिखर पर बुधवार रात महादीप ले जाते समय दुर्घटना हो गई. इस दुर्घटना में मंदिर का एक कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है.
 
उन्होंने कहा,'यह घटना रात करीब 10:40 बजे हुई जब एक सेवक एक हाथ में 'महादीप' पकड़कर 11वीं सदी के भगवान शिव के मंदिर की चोटी पर चढ़ने के लिए जा रहा था.उसी समय उसके फिसलने के कारण महादीप का गर्म तेल उस पर गिर गया. इस हादसे में एक पुलिसकर्मी सहित दो अन्य लोग भी झुलस गए. बाद में एक अन्य सेवक ने महादीप को मंदिर के शिखर पर पहुंचाया और उसे मंदिर के शीर्ष पर रख दिया."

Advertisement

खुर्दा के जिला कलेक्टर चंचल राणा ने कहा कि 50 साल के सेवक जोगेंद्र समर्थ को घायल हालत में सरकारी कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.भुवनेश्वर-एकामरा के विधायक बाबू सिंह ने कहा कि एक पुलिसकर्मी सहित दो अन्य लोग उस समय झुलस गए जब सेवादार के गिरने से लैंप का गर्म तेल उन पर गिर गया.

इस मंदिर में 'महादीप' जलाने से महा शिवरात्रि के अवसर पर किए गए दिन भर के उपवास का समापन हुआ.भगवान शिव के शुभ अनुष्ठान को देखने के लिए हजारों भक्त एकत्र हुए थे.

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बाद में अस्पताल का दौरा किया और सेवादार के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली. अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, मंदिर सेवक की आंख की पलक और सिर पर चोटें आई हैं. इस बीच, दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement